वरिष्ठ चिकित्सकों ने किया सीएम मूंधड़ा ट्रस्ट के मेडिसिन विंग का अवलोकन
*डॉक्टर्स ने घोष दल का किया सम्मान*
बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के 1964 के एमबीबीएस छठे बैच के वरिष्ठ चिकित्सक अपने बैच मीट के तहत बीकानेर आए और पुरानी यादों को ताजा करने के साथ-साथ सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट का भ्रमण किया।
मेडिकल विंग में प्रवेश करते ही आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों ने बैंड बाजे के साथ चिकित्सकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान सभी डॉक्टर्स ने निर्माणाधीन विश्वस्तरीय मेडिसिन विंग को देखकर सराहना की और ट्रस्ट के इस सामाजिक कार्य की प्रशंसा की।
बैच मीट की अगुवाई कर रहे डॉ एम साबिर और डॉ धनपत कोचर ने बताया कि सभी डॉक्टर्स ने न सिर्फ बीकानेर के स्पेशल व्यंजनों का स्वाद लिया, बल्कि ट्रस्ट द्वारा उनके सम्मान में स्मृति चिन्ह भी प्राप्त किए।
इस मौके पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ गुंजन सोनी सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने ढोल नगाड़ों से स्वागत करने पर आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के घोष दल का सम्मान किया। ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि आदर्श विद्या मंदिर शिक्षा के साथ संस्कारों को भी बढ़ावा देता है।
इस अवसर पर डॉ संजय कोचर, श्यामसुंदर सोनी, अनंतवीर जैन, राजकुमार पचीसिया, अशोक गहलोत, ओमप्रकाश मोदी, विनोद जोशी, भंवरलाल चांडक, शैलेंद्र यादव, शुभम लड्ढा और पवन पचीसिया सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं।