BikanerEducationExclusive

आरएसवी स्कूल के “आनंदोत्सव 2024” में छाया पंचतत्वों का रंग

0
(0)

बीकानेर बीकानेर की जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड में आनंदोत्सव 2024 का आयोजन हुआ, जिसमें पंचतत्वों – पृथ्वी, जल, वायु, आकाश और अग्नि – के महत्व को रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शाया गया। इस कार्यक्रम में 1400 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और 3000 से ज्यादा दर्शकों ने उपस्थित रहकर इस सांस्कृतिक यात्रा का आनंद लिया।



आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रवक्ता रविंद्र भटनागर ने बताया कि पांच तत्वों की थीम पर आधारित इस आयोजन में प्रत्येक प्रस्तुति एक सूत्र में बंधी हुई थी। कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के गणमान्य अतिथियों – ओम प्रकाश आईजी पुलिस, श्रीमती और श्री सुब्रत राय (डीआईजी बीएसएफ), ओमप्रकाश खत्री (जीएम बीएसएनल), पार्षद प्रतिनिधि हिमांशु शर्मा, कर्नल जॉनी थॉमस, तथा आरएसवी के सीएमडी सुभाष स्वामी, सीईओ आदित्य स्वामी और ज्वाइंट डायरेक्टर तान्या कृष्ण गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत वंदना और स्वागत गीत के साथ हुई। इसके बाद, दयानंद सरस्वती की द्विशताब्दी जयंती पर आधारित नृत्य-गीत, इसरो की चंद्रयान उपलब्धि को प्रदर्शित करता नृत्य, और प्रकृति के महत्व को दर्शाने वाले विविध गीत-नृत्यों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

विशिष्ट नृत्यों में राजस्थानी नृत्य, फायर सॉन्ग, दिवाली नृत्य और ग्रैंड फिनाले ने दर्शकों को इतना जोश दिलाया कि वे भी विद्यार्थियों के साथ थिरकने को मजबूर हो गए। कार्यक्रम का संचालन ऋतु शर्मा एवं विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया, वहीं सीईओ आदित्य स्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी के सहयोग की सराहना की।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply