बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग का अशुद्ध आहार पर सख्त वार
– नामी मिष्ठान प्रतिष्ठानों पर जमकर कार्रवाई, 59 खाद्य नमूने संग्रहित
बीकानेर। ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ अभियान के तहत जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो दिनों में जमकर कार्रवाई करते हुए रिकॉर्ड 59 खाद्य नमूने संग्रहित किए गए। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार, बीकानेर शहर के भीखाराम चांदमल, द्वारिका रेस्टोरेंट, सोनू स्वीट्स, मोहन मिष्ठान भंडार व सियाग दूध भंडार से मिठाई और डेयरी उत्पादों के 31 नमूने लिए गए।
इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ में एसडीएम दिव्या मित्तल के निर्देश पर महामाया मिष्ठान भंडार, लक्ष्मी मिष्ठान भंडार समेत कई प्रतिष्ठानों से 9 खाद्य नमूने लिए गए। वहीं, गुरुवार को लूणकरणसर में एसडीएम दयानंद और प्रवर्तन निरीक्षक मनीष अवस्थी ने संयुक्त अभियान में 19 नमूने लिए।
केमिकल अवधिपार पाए गए, मौके पर ही नष्ट करवाए
लूणकरणसर के मैसर्स सखी मिल्क प्रोड्यूसर डेयरी प्राइवेट लिमिटेड पर दूध जांचने के केमिकल अवधिपार पाए गए, जिन्हें मौके पर ही नष्ट करवाया गया। सभी नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में भेजा गया है और परिणाम के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।