बंसल ग्रुप की खरीददारी पर उपहारों की बहार: निकला साप्ताहिक लक्की ड्रॉ
ग्राहकों को मिल रहे आकर्षक तोहफे
बीकानेर । बंसल ग्रुप के फेस्टिवल ऑफर के तहत तीसरे लक्की ड्रॉ के ताजे परिणामों में ग्राहकों की किस्मत चमकी है। इस सप्ताह के लक्की ड्रॉ में प्रथम कूपन नं. 13721 के हरिराम गोदारा को मिक्सर ग्राइंडर, कूपन नं. 17821 की ममता बिश्नोई और कूपन नं. 12056 के संतु को इंडक्शन कुकर का उपहार मिला। इसके अतिरिक्त, टॉप 15 कूपन धारकों को इलेक्ट्रिक आयरन, 31 को ट्रॉली बैग, 51 को 6 पीस गिलास सेट और 101 को हैंड ब्लेंडर दिए गए हैं।
इस ड्रॉ का आयोजन पंचशती सर्किल स्थित बंसल साड़ी एनएक्स शोरूम पर किया गया, जिसमें सेंट विनस स्कूल के सुरेंद्र तुलसियानी ने विजेता कूपन निकाले। इस अवसर पर बंसल ग्रुप के अनिल बंसल ने मेहमानों का स्वागत किया।
नवरात्र के आगमन के साथ ही बाजारों में फेस्टिव सीजन का माहौल बन गया है। इसे ध्यान में रखते हुए बंसल ग्रुप ने भी ग्राहकों के लिए लक्की ड्रॉ कूपन की पेशकश की है। ग्रुप के संचालक सुशील बंसल के अनुसार, हर एक हजार की खरीददारी पर ग्राहकों को कूपन दिए जा रहे हैं, जिनमें दीपावली के बाद बड़े ड्रॉ में पहला पुरस्कार मोटरसाइकिल और दूसरा पुरस्कार 10 लीटर का गीजर है। इसके अलावा मिक्सर ग्राइंडर, ट्रॉली बैग, इंडक्शन कुकर, इलेक्ट्रिक आयरन, गिलास सेट, हैंड ग्राइंडर जैसे आकर्षक तोहफे भी शामिल हैं।
बंसल ग्रुप के खजांची मार्केट स्थित बंसल ड्रेसेज, बंसल साड़ी, बंसल एथेनिक, रौशनीघर चौराहे के पास बंसल गारमेंट्स, पंचशती सर्किल स्थित बंसल लाइफ स्टाइल, बंसल साड़ी एनेक्स और बंसल बाजार में खरीदारी पर ये विशेष ऑफर उपलब्ध हैं। इस वार्षिक लकी ड्रा में ग्राहकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, और वे इन इनामों के प्रति बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।