भगवान महावीर ट्रस्ट की मुहीम: शिक्षा कार्य देख अभिभूत हुए पचीसिया
बीकानेर । देश के विकास में शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षा से वंचित बच्चों तक उनके मोहल्लों में जाकर शिक्षा देने की मुहिम के साथ आगे बढ़ रही भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट अपनी महती जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहा है। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्कार केंद्रों में बच्चों से मुलाकात के दौरान इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास देश में शिक्षा की अलख जगाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
ट्रस्ट के बीकानेर शहर प्रभारी पूनमचंद राइका के साथ बच्चों ने द्वारकाप्रसाद पचीसिया को अपने हाथों से बनाए गए रंगीन मिट्टी के दीपक भेंट किए। इस अवसर पर राइका ने बताया कि भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट वर्तमान में जयपुर, जोधपुर, कोटा, जैसलमेर, अजमेर, उदयपुर, सीकर और बीकानेर में कुल 336 सेवा बस्तियों में संस्कार केंद्र संचालित कर रहा है। इन केंद्रों में लगभग 11,760 बच्चे शिक्षा और संस्कार प्राप्त कर रहे हैं।
संस्कार केंद्रों में बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ देशभक्ति की कहानियाँ, गीत, प्रार्थना सभाएँ, खेलकूद प्रतियोगिताएँ और महापुरुषों की जयंती मनाने जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षित किया जाता है।
द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें मिठाई और खिलौने भेंट किए और ट्रस्ट के इन केंद्रों में आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के सचिव वीरेंद्र किराडू और मांगीलाल सुथार भी उपस्थित थे।