BikanerExclusiveInternationalSociety

बीकानेर के सुरेंद्र डागा को मिला अंतरराष्ट्रीय शिक्षक गौरव रत्न अवॉर्ड

*भारत की प्रतिष्ठा शक्ति पंचशील सिद्धांत का वैश्विक सम्मेलन संपन्न*

नई दिल्ली। अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं राष्ट्रीय समता स्वतंत्र संघ के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 08 सितम्बर को नई दिल्ली स्थित कृष्णन् मेनन भवन सभागार में आयोजित हुआ। इस वैश्विक समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में सुरेन्द्र कुमार डागा संस्थापक सचिव अर्हम इंग्लिश एकेडमी बीकानेर राजस्थान को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।

मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट ईस्ट-वेस्ट लॉ फर्म काठमाण्डौ नेपाल ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार कर अपने छात्रों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाले शिक्षक प्रतिभा सुरेन्द्र कुमार डागा का मुख्य अतिथि महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल न्यायमूर्ति परमानन्द झा,समारोह अध्यक्ष उपेन्द्र यादव पूर्व उप प्रधानमंत्री नेपाल सरकार, विशिष्ट अतिथी रवि करण
साहू अध्यक्ष मध्य प्रदेश तेलघाणी बोर्ड मध्य प्रदेश सरकार, राजस्थान विधायक गोपाल शर्मा, पूर्व
केन्द्रीय मंत्री मणीशंकर अय्यर, तीरथ सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के कर-कमलों द्वारा नेपाल राष्ट्र की सम्माननीय टोपी, शॉल, अभिनन्दन – पत्र, मेडल, स्मृति चिन्ह
भेंट कर शिक्षक श्रेष्ठ गुरूजन, आदर्श शिक्षक विषय विशेषज्ञ की उल्लेखनीय सेवाओं का राष्ट्र के समक्ष प्रशंसा पर अभिनन्दन किया।

सम्मेलन शुभारम्भ पर 22 राष्ट्रों के राष्ट्र ध्वजों के
सानिध्य में गुरू वन्दन गुरु ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परम ब्रम्ह तस्मै श्री गुरुवे नमः चरण प्रक्षालन श्री श्री 1008 खडेश्वरी गुरू शंकर आधारशीला सप्तऋषि आश्रम के आशीर्वाद सानिध्य में किया गया। मुख्य द्वार पर तिलक बेज लगाकर अगवानी की गई, सम्मेलन में रू.ब.रू. कार्यक्रम में सम्माननीय शिक्षक सुरेन्द्र कुमार डागा ने भारत की प्रतिष्ठा, शक्ति, पंचशील सिद्धान्त पर चर्चा करते हुये अपना नैतिक समर्थन प्रदान किया। शिक्षक का चयन कर्म
स्थली से विकास तक सेवा कार्यों का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर चयन किया गया। संयोजक महावीर प्रसाद टोरडी ने आभार प्रकट किया ।

इस अवसर पर बीकानेर के शिक्षाविद् सुरेंद्र कुमार डागा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भारत में UNO का मुख्यालय स्थापित होना चाहिए। आपने भारत और नेपाल को मां बेटी की संज्ञा देते हुए कहा भगवान राम का अवतरण जहां भारत में हुआ वहीं सीता मैया का नेपाल में। आपके एवं स्कूल के विश्व रिकॉर्ड के संदर्भ में पत्रकारों से भी रू ब रु होने का अवसर मिला। सामाजिक समरसता मंच ने आपको अक्टूबर में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय यात्रा का प्रभार भी  दिया गया।

**श्री स्टाइलिश कलेक्शन, जवाहर नगर, बीकानेर** में आपका स्वागत है, जहाँ साड़ियों की लेटेस्ट वैरायटी का खूबसूरत संगम आपका इंतजार कर रहा है। चाहे त्योहारों की धूम हो या किसी खास मौके की तैयारी, यहाँ आपको मिलेंगी हर स्टाइल और फैशन के साथ ट्रेंडी साड़ियाँ, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी। बेहतरीन डिज़ाइनों और आकर्षक रंगों से सजी हमारी साड़ियों की रेंज हर महिला की पहली पसंद बन चुकी है। तो आइए, **श्री स्टाइलिश कलेक्शन** पर और पाएं अपनी पसंदीदा साड़ी, जो आपकी शान और स्टाइल को बखूबी बयां करेगी। advt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *