जोशीवाड़े के हनुमान मंदिर में 90वां गणेश महोत्सव पूजा के साथ प्रारंभ
बीकानेर। जोशीवाड़े स्थित हनुमान मंदिर में आज से 90वें गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ। यह उत्सव दोपहर में विधिवत पूजन और आरती के साथ शुरू किया गया। इस अवसर पर गणेश महोत्सव समिति के सदस्य रामेश्वर जोशी और रमेश आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिन की पूजा का कार्य संपन्न कराने का सौभाग्य राजेन्द्र जोशी और उनकी पत्नी को प्राप्त हुआ।
महोत्सव के इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सहित कई धर्मपरायण महिलाएं उपस्थित थीं। इनमें पूर्व पार्षद एवं हनुमान ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रेम रत्न जोशी, गौरी शंकर व्यास, अशोक थानवी, रविन्द्र जोशी, दिनेश आचार्य, और हरि किशन जोशी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
गणेश महोत्सव की शुरुआत महाराष्ट्र के पारंपरिक ढंग पर बीकानेर में सबसे पहले जोशीवाड़े में हुई थी। इसका शुभारंभ राजस्थान के पूर्व विधि सचिव और जोशीवाड़ा निवासी दुर्गा शंकर आचार्य ने मौहल्ले के प्रमुख व्यक्तियों के सहयोग से किया था। तब से यह महोत्सव लगातार प्रतिवर्ष आयोजित हो रहा है और इस वर्ष 90वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया जा रहा है।
गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक, प्रतिदिन सुबह और शाम को आरती एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।