बीकानेर मंडल पर दो और ट्रेनों का इलेक्ट्रिक इंजन से होगा संचालन
ट्रेनों की औसत रफ्तार में होगी वृद्धि
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर रेल यातायात में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अब दो और ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक इंजन से किया जाएगा। इससे न केवल ट्रेनों की गति बढ़ेगी, बल्कि प्रदूषण में भी कमी आएगी।
बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के अनुसार, ट्रेन संख्या 19027/19028 बांद्रा टर्मिनस – जम्मू तवी साप्ताहिक ट्रेन का संचालन 07 सितंबर 2024 को बांद्रा टर्मिनस से और 09 सितंबर 2024 को जम्मू तवी से इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा शुरू किया जाएगा।
इसी तरह, ट्रेन संख्या 22915/22916 बांद्रा टर्मिनस – हिसार साप्ताहिक ट्रेन का संचालन 09 सितंबर 2024 को बांद्रा टर्मिनस से और 10 सितंबर 2024 को हिसार से इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा शुरू किया जाएगा।
इन दोनों ट्रेनों के साथ अब बीकानेर मंडल पर कुल 88 ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक इंजन से होगा, जिससे ट्रेनों की औसत गति में सुधार होगा और यह पर्यावरण की दृष्टि से भी एक बड़ा कदम साबित होगा।
इससे पहले मंडल ने कई अन्य ट्रेनों का संचालन भी इलेक्ट्रिक इंजन से शुरू कर पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा बचत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।