BikanerExclusiveRajasthanSociety

फ़ोटो जर्नलिस्ट दिनेश गुप्ता का “बीकानेर गौरव सम्मान” से अभिनंदन

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के उपलक्ष्‍य में जयपुर में लगी फोटो प्रदर्शनी में गुप्ता को मिला राजस्थान जर्नलिज़म केटेगरी में प्रथम पुरस्कार

बीकानेर। हम भारत के लोग एकता मंच के अध्यक्ष जयदीपसिंह जावा ने बताया की आज नेशनल फ़ोटो जर्नलिस्ट दिनेश गुप्ता को मंच की ओर से “बीकानेर गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि बीकानेर राजस्थान ने देश में फ़ोटोग्राफी के क्षेत्र में एक अलग आयाम को छुआ है। जिससे आज पूरा बीकानेर गर्व महसूस कर रहा है।

(हम भारत के लोग- एकता मंच) के संयोजक सुमित वल्लभ कोचर ने कहा फ़ोटो जर्नलिस्ट दिनेश गुप्ता को  माला व साफा पहनाकर और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। आज के समारोह पार्षद आनंदसिंह सोढ़ा, धर्मेंद्र अग्रवाल, केशरीसिंह शेखावत, सुमित जोशी, दुर्गादत्त गहलोत, मनोज चौधरी, भवानीसिंह राजपुरोहित, गणेश जेदिया, गोरधनलाल मीणा, विक्रम चांगरा सहित अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

बता दें कि वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के उपलक्ष्‍य में 23 से 25 अगस्त तक तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में आयोजित की गई। इस फोटो प्रदर्शनी में वर्ल्ड लेवल की फोटोग्राफी में अपनी फोटोग्राफी कला का लोहा मनवा चुके नेशनल फोटो जर्नलिस्ट दिनेश गुप्ता को राजस्थान जर्नलिज़म केटेगरी में प्रथम पुरस्कार के लिए ज्यूरी ने चुना है। प्रदर्शनी संयोजक संजय कुमावत ने बताया कि फोटो प्रदर्शनी में देश- विदेश के 300 फोटोग्राफ़र्स के 600 फोटो का चयन किया गया था। प्रत्येक फोटोग्राफर की 2 फोटो चयन की गई। जिसके आधार पर निर्णय लेकर ज्यूरी ने बेस्ट फोटो पर अपना मत प्रकट किया था। दिनेश गुप्ता की जिन दो फोटो का चयन हुआ है, उसमे प्रेम, वात्सल्य, त्याग की भावना छुपी है। फोटो रेस्क्यू सेंटर का है, जिसमे हिरन का बच्चा भरी गर्मी मे मोरनी के पंखों के नीचे बैठा धूप से गर्मी अपना बचाव कर रहा है और मोरनी उसके लिए खुद गर्मी सहन कर रही है। यह भी बता दें कि इंटरनेशनल नज़र फोटो एग्जीबीशन जर्नलिस्ट तीन केटेगरी में आयोजित हुई थी। जिसमे राजस्थान जर्नलिस्ट के लिए बीकानेर के दिनेश गुप्ता का, जयपुर जर्नलिस्ट के लिए पंजाब केसरी के दिनेश बगड़ा और इंडिया जर्नलिस्ट के लिए झारखंड के सुभोजीत घोषाल का चयन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *