भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय शाखा स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता 25 को
बीकानेर। भारत विकास परिषद, नगर इकाई द्वारा संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत बीकानेर जिले के विभिन्न विद्यालयों के बीच राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन 25 अगस्त को किया जाएगा। इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रभारी उमेश मेंदीरत्ता ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में बीकानेर शहर के सात विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को प्रांत स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जो हनुमानगढ़ में आयोजित होगी। इसके बाद, क्षेत्रीय स्तर पर भी विजेता टीमों को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
प्रकल्प प्रभारी ने बताया कि नगर इकाई द्वारा प्रतिवर्ष इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीयता की भावना को जागृत करना है। इस वर्ष के आयोजन के लिए बीकानेर के प्रमुख संगीतज्ञों को ज्यूरी के रूप में शामिल किया गया है, जो प्रतियोगिता के परिणामों का निर्णय करेंगे।
भारत विकास परिषद, नगर इकाई, बीकानेर के सचिव प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रत्येक दल में आठ सदस्य होंगे, जिनमें से 5 से 6 सदस्य गायन में हिस्सा लेंगे और दो से तीन सदस्य वाद्य यंत्र बजाएंगे। प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार के ऑडियो सिस्टम का उपयोग नहीं किया जाएगा, ताकि प्रतिभागियों की संगीत कला का वास्तविक मूल्यांकन किया जा सके।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे, जबकि प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर प्रतिभागियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है, और वे जोर-शोर से अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं।