BikanerExclusiveSociety

रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स व अपराइज का शपथ ग्रहण समारोह आज

0
(0)

*केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल दिलाएंगे शपथ, 15 लाख रुपये के सेवा कार्यों का होगा शुभारंभ*

बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स, रोटरी अपराइज और रोट्रेक्ट बीकानेर क्लब का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आज शनिवार, 24 अगस्त को सायं 6 बजे होटल पार्क पैराडाइज में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल उपस्थित रहेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह के संयोजक राजेश बावेजा ने बताया कि इस कार्यक्रम में रोटरी प्रांत 3053 के वर्तमान प्रांतपाल ग्वालियर के राहुल श्रीवास्तव सहित 10 पूर्व प्रांतपालगण और विशिष्ट अतिथियों के रूप में जोधपुर, भिवाड़ी, अलवर और बीकानेर से पीडीजी, डीजीएन, और सह प्रांतपालगण शामिल होंगे।

समारोह के दौरान, रोटरी क्लब रॉयल्स के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, सचिव सुनील चमड़िया, रोटरी क्लब अपराइज की अध्यक्षा प्रियंका श्रृंगारी, सचिव नीलम सिंघी और रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर के अध्यक्ष सुनील शर्मा और सचिव अनमोल पारख अपने-अपने पदों की शपथ लेंगे। इसके साथ ही, तीनों क्लबों की कार्यकारिणी भी पदानुसार शपथ ग्रहण करेगी।

क्लब अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने बताया कि इस विशेष अवसर पर रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स द्वारा 15 लाख रुपये के विभिन्न जन सेवा प्रकल्पों का शुभारंभ किया जाएगा। इनमें एसडीएम जिला अस्पताल में नवीनीकृत अस्थिरोग और बच्चा वार्ड, पीबीएम के एसएसबी में रोटरी रॉयल्स गार्डन, शव रखने हेतु डीप फ्रीज, मरीजों के लिए आरामदेह बिस्तर, व्हीलचेयर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और अन्य उपकरणों से युक्त इमरजेंसी बैंक शामिल हैं।

शपथ ग्रहण समारोह और जन सेवा प्रकल्पों के आयोजन में रोटेरियन्स पूर्व संह प्रांतपाल राजेश बावेजा, सह प्रांतपाल मनोज कुड़ी, पूर्व अध्यक्ष पंकज पारीक, शरद कालरा, क्लब कोषाध्यक्ष उज्जवल गोलछा, जगदीप ओबेरॉय, डॉ. सीएस मोदी, ऋषि धामू, मनोज सोलंकी, डॉ. पुनीत खत्री, राजेश खत्री सहित रोटरी रॉयल्स की बड़ी टीम अपनी सेवा दे रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply