इस कारण ये ट्रेनें रहेगी रद्द व आंशिक रद्द और इनका बदला रूट
बीकानेर । बीकानेर मण्डल के हनुमानगढ-बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य मनकासर स्टेशन पर नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसवाएं प्रभावित रहेगीः-
*रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 09749, सूरतगढ-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 26.08.24 से 01.09.24 व 04.09.24 को तक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 09750, बठिण्डा-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 26.08.24 से 01.09.24 व 04.09.24 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 04771, बठिण्डा-अनूपगढ रेलसेवा दिनांक 04.09.24 व 05.09.24 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 04772, अनूपगढ- बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 04.09.24 व 05.09.24 को रद्द रहेगी।
*आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो दिनांक 25.08.24 से 31.08.24 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हनुमानगढ तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हनुमानगढ-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04771, बठिण्डा-अनुपगढ रेलसेवा दिनांक 26.08.24 से 01.09.24 तक बठिण्डा के स्थान पर हनुमानगढ से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-हनुमानगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 04704, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो दिनांक 25.08.24 से 31.08.24 तक जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बठिण्डा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हनुमानगढ-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 04703, बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा दिनांक 26.08.24 से 01.09.24 तक बठिण्डा के स्थान पर हनुमानगढ से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-हनुमानगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं*
1. गाडी संख्या 19225, भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 26.08.24 से 01.09.24 तक भगत की कोठी से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ-श्रीगंगानगर- अबोहर- बठिण्डा होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 25.08.24 से 31.08.24 तक जम्मूतवी से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-अबोहर-श्रीगंगानगर- हनुमानगढ होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 19107, भावनगर टर्मिनस-षहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 25.08.24 को भावनगर टर्मिनस से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ-श्रीगंगानगर-अबोहर-बठिण्डा होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 19108, शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 26.08.24 को शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-अबोहर-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ होकर संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 12439, नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 25.08.24 को नान्देड से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-अबोहर-श्रीगंगानगर होकर संचालित होगी। 👇👇
6. गाडी संख्या 12440, श्रीगंगानगर-नान्देड एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 30.08.24 को श्रीगंगानगर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया श्रीगंगानगर-अबोहर-बठिण्डा होकर संचालित होगी।
7. गाडी संख्या 20497, रामेश्वरम्-फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 27.08.24 को रामेश्वरम् से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ-श्रीगंगानगर-अबोहर-बठिण्डा होकर संचालित होगी।
8. गाडी संख्या 20489, फिरोजपुर कैट-रामेश्वरम् एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 31.08.24 को फिरोजपुर कैंट से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-अबोहर-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ होकर संचालित होगी।
9. गाडी संख्या 05919, न्यू तिनसुखिया-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 26.08.24 को न्यू तिनसुखिया से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-अबोहर-श्रीगंगानगर- हनुमानगढ होकर संचालित होगी।
10. गाडी संख्या 05920, भगत की कोठी- न्यू तिनसुखिया स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 30.08.24 को भगत की केठी से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ-श्रीगंगानगर-अबोहर-बठिण्डा होकर संचालित होगी।👇👇
अजमेर-अमृतसर रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी
उत्तर रेलवे द्वारा फिरोजपुर मण्डल पर तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 22.08.24 व 24.08.24 को अजमेर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया फिरोजपुर-लोहियां खास-जालन्धर सिटी होकर संचालित होगी।