देशभक्ति के रंग में रंगा बीकानेर, धर्मेंद्र अग्रवाल ने बनाया बर्फ का तिरंगा शिवलिंग
बीकानेर। सावन का पवित्र महीना अपने अंतिम चरण में है, और देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ बीकानेर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। सोमवार को सावन का आखिरी सोमवार है, और शहर के शिवालयों में “बम बम भोले” की गूंज सुनाई दे रही है।
बीकानेर के प्रसिद्ध लिम्का बुक रिकॉर्डधारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने अपने अनोखे और अनूठे प्रयासों से फिर से सबका ध्यान आकर्षित किया है। इस बार उन्होंने बर्फ से एक शिवलिंग बनाया, लेकिन इसे तिरंगे के रंग में रंगकर उन्होंने इसे एक देशभक्ति की भावना से जोड़ा है।
अग्रवाल का यह तिरंगा शिवलिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। हर कोई इसे देखकर मंत्रमुग्ध हो रहा है और उनकी रचनात्मकता की सराहना कर रहा है। सावन के इस पावन अवसर पर शिवभक्तों के लिए यह शिवलिंग श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक बन गया है।
धर्मेंद्र अग्रवाल बीकानेर के एक प्रसिद्ध शख्सियत हैं, जिन्हें अनोखे प्रयासों और अपनी रचनात्मकता के लिए जाना जाता है। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में कई रिकॉर्ड दर्ज कर चुके अग्रवाल ने हर बार कुछ नया और खास कर दिखाया है।
शहर के लोग और श्रद्धालु इस अनूठी पहल की सराहना कर रहे हैं, और शिवालयों में भक्तिमय माहौल में इस तिरंगा शिवलिंग की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। सावन के इस अंतिम सोमवार को शिवलिंग के दर्शन करना भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है।