BikanerCrimeExclusive

अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका मय ट्रक जब्त

*पुलिस थाना देशनोक की प्रभावी कार्यवाही*

बीकानेर। पुलिस थाना देशनोक ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 105.970 किलोग्राम डोडा पोस्त छिलका के साथ एक ट्रक को जब्त किया है। इस मामले में आरोपी निर्मलसिंह पुत्र अवतारसिंह (उम्र 42 वर्ष), निवासी जोहाल डाई, जिला तरणताल, पंजाब को गिरफ्तार किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय विशेष अभियान के तहत की गई, जिसका उद्देश्य वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कठोर कदम उठाना है। इस विशेष अभियान के तहत अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे संख्या 754ए पर गश्त के दौरान देशनोक पुलिस ने यह सफलता हासिल की।

पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज, ओमप्रकाश आईपीएस और पुलिस अधीक्षक, बीकानेर, तेजस्वनी गौतम आईपीएस के निर्देशानुसार, यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान अति पुलिस अधीक्षक, बीकानेर ग्रामीण, प्यारेलाल शिवरान आरपीएस और वृत्ताधिकारी, नोखा, हिमांशु शर्मा आरपीएस के निकटतम पर्यवेक्षण में थानाधिकारी, पुलिस थाना देशनोक, सुमन शेखावत के नेतृत्व में पुलिस दल ने ट्रक को रोका और तलाशी के दौरान भारी मात्रा में डोडा पोस्त छिलका बरामद किया।

आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह मादक पदार्थ कहां से आया और इसे कहां ले जाया जा रहा था। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस के कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें तेजाराम, कानि 1184, पुलिस थाना देशनोक की विशेष भूमिका रही। एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *