बांग्लादेश में संकटग्रस्त हिंदुओं के समर्थन में बीकानेर में प्रदर्शन का आह्वान
बीकानेर। बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य गैर-मुस्लिम समुदायों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ बीकानेर के साधु समाज ने एक आह्वान किया है। इस आह्वान को अग्रवाल समाज चेतना समिति ने समर्थन दिया है और सभी सदस्यों एवं समाज के अन्य लोगों से 16 अगस्त को गांधी पार्क, बीकानेर में एकत्रित होने का आग्रह किया है।
समाज का समर्थन
अग्रवाल समाज चेतना समिति के अध्यक्ष सुशील बंसल ने बताया कि समिति ने साधु समाज के इस कदम का पुरजोर समर्थन किया है। उन्होंने कहा, “यह हमारे समाज की जिम्मेदारी है कि हम अपने धर्म और समुदाय के प्रति हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं।”
प्रदर्शन की योजना
आयोजकों ने बीकानेर की जागरूक और धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि वे 16 अगस्त, 2024 को गांधी पार्क में प्रातः 11 बजे एकत्रित होकर इस आंदोलन में शामिल हों। इस प्रदर्शन का उद्देश्य बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाना और भारत सरकार से आग्रह करना है कि वह इस मुद्दे पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से वार्ता करे और आवश्यक कूटनीतिक कदम उठाए।
ज्ञापन सौंपने की तैयारी
प्रदर्शन के बाद, जिलाधीश कार्यालय, बीकानेर के सामने एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपा जाएगा। इस ज्ञापन में बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को रोकने और वहां के पीड़ित समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी।
समाज से अपील
आयोजकों ने सभी जातीय हिंदू समाज और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस प्रदर्शन में भाग लें और अपने परिजनों, मित्रों, और पड़ोसियों को भी साथ लाएं। उनका कहना है कि इस प्रदर्शन के माध्यम से भारत सरकार पर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की जाएगी ताकि वहां हो रहे अत्याचारों को रोका जा सके और समाज-धर्म की रक्षा का संकल्प पूरा किया जा सके।