बीकानेर के विकास के मुद्दों पर सीएम भजनलाल से मिला उद्यमियों का प्रतिनिधिमंडल
*भामाशाहों के सेवा कार्यों को जीएसटी से मुक्त करने की पहल*
बीकानेर। बीकानेर के सर्वांगीण विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, एडवोकेट राजेश लदरेचा, युवा उद्यमी पिंटू राठी, और सीए संदीप पुरोहित ने मुख्यमंत्री भजनलाल से मुलाकात की। इस मुलाकात में बीकानेर के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर में 472 बिस्तरों के मेडिसिन विंग का निर्माण करवा रहा है। यह विंग नवम्बर-दिसंबर में तैयार हो जाएगा और इसे राज्य सरकार को सुपुर्द कर दिया जाएगा। पचीसिया ने मांग की कि सामाजिक सरोकार के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों पर जीएसटी और अन्य करों को माफ किया जाए, ताकि भामाशाहों को और अधिक जनहित कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिल सके।
साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि राजस्थान के अपनाघर आश्रमों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उत्तम खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। अपनाघर आश्रम, जो कि भरतपुर, बीकानेर समेत राज्य के 22 स्थानों पर संचालित हैं, मानसिक रूप से कमजोर और लावारिस लोगों की देखभाल करते हैं। इन आश्रमों में लगभग 8,500 प्रभु जी को सुरक्षित जीवन और बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है। यह संपूर्ण सेवा कार्य भामाशाहों से प्राप्त आर्थिक सहायता के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं ली जाती।
बैठक में बीकानेर के औद्योगिक विकास पर भी गहन चर्चा हुई, जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को विभिन्न सुझाव और मांगें प्रस्तुत कीं। मुख्यमंत्री भजनलाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इन सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और बीकानेर के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।