बीकानेर में राहत की दोपहरी, फिर आई कोरोना रिपोर्ट
बीकानेर। बीकानेर में सोमवार दोपहर राहत भरी रही। आज दोपहर 1:00 बजे आई रिपोर्ट के अनुसार सभी सैंपल नेगेटिव आए हैं। सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा के अनुसार सोमवार को दोपहर 47 सैंपल नेगेटिव हैं। इससे पहले सुबह आई जांच में भी सभी 47 सैंपल नेगेटिव आए थे।
कोलायत तहसील के नोखा दैया गांव की कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि अभी 47 जनों की कोरोना रिपोर्ट में ज्यादातर पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट शामिल है।