भीखाराम चांदमल ने फेस्टिव सीजन के लिए तैयार की स्वाद और परम्परा से भरपूर मिठाइयों की रेंज
बीकानेर। जैसे-जैसे फेस्टिव सीजन नजदीक आ रहा है, बीकानेर के प्रतिष्ठित मिठाई ब्रांड भीखाराम चांदमल ने स्वाद और परम्परा का संगम पेश करते हुए अपनी विशेष मिठाइयों की नई रेंज लॉन्च की है। बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीसी ग्रुप के डायरेक्टर नवरतन अग्रवाल के अनुसार, यह रेंज विशेष रूप से तीज से लेकर दीपावली तक के त्योहारों के लिए तैयार की गई है, जो बीकानेर में बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाए जाते हैं।
फेस्टिव सीजन की शुरुआत तीज से होती है, और इस मौके पर भीखाराम चांदमल ने खास चने, गेहूं और चावल के सत्तू तैयार किए हैं, जो हर साल सबसे ज्यादा बिकने वाली मिठाइयों में शामिल हैं।
इसके साथ ही, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों के लिए कस्टमाइज्ड मिठाई के डिब्बे तैयार किए गए हैं। इन डिब्बों में ग्राहकों की पसंद के अनुसार मिठाइयां रखी जा सकती हैं, और ये 500 रुपए से लेकर उच्चतम कीमत तक की रेंज में उपलब्ध हैं। यह नई रेंज ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई है, जिसमें फैंसी ट्रे और अन्य गिफ्ट आइटम्स भी शामिल हैं, जो आजकल नए ट्रेंड में हैं।
कंपनी के मैनेजर (पीआर) ज्ञान गोस्वामी ने बताया कि जन्माष्टमी पर 56 व्यंजनों से निर्मित स्पेशल छप्पन भोग थाली जिसने बीकानेर ही नहीं वरन पूरे राजस्थान में अपनी पहचान बना रखी है। इसी प्रकार गणेश चतुर्थी पर भी बूंदी के लड्डू के अलावा अन्य प्रकार के लड्डू का भोग आकर्षक गिफ्ट पैक में उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि भीखाराम चांदमल के ये मिठाई कलेक्शन न केवल बीकानेर के स्थानीय लोगों के बीच बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। स्वाद, गुणवत्ता और परम्परा का ख्याल रखते हुए यह ब्रांड हर वर्ष कुछ नया और बेहतर पेश करने का प्रयास करता है।
इस फेस्टिव सीजन में, अपने त्योहारों को और भी खास बनाने के लिए भीखाराम चांदमल की मिठाइयों की इस अनोखी रेंज का आनंद लें।