BikanerEntertainmentExclusive

वृंदावन” में बीकानेर तीज महोत्सव 9 को

0
(0)

एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स का अभिनव आयोजन लाया है “अर्धांगिनियों” के लिए ढेरों पुरस्कारों की बहार..

बीकानेर। संभाग मुख्यालय के इतिहास में पहली बार पत्रकारों की अर्धांगिनियों अर्थात् महिलाओं के अभिनव आयोजन का आगाज शुक्रवार की शाम को होगा। सावन मास के उपलक्ष्य में पारंपरिक पर्व तीज उत्सव को उल्लास, उमंग एवं उत्साह के साथ तथा एक मनोरंजक व संस्मरणीय बनाने की पहल एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स की टीम द्वारा की जा रही है वह भी “वृंदावन” में । जी हां, जहां विभिन्न आयोजनों में प्रमुखता से जिस स्थल का चयन वर्षों से अनेक आयोजनकर्ता करते आए हैं वहीं यह आयोजन हो रहा है रेलवे स्टेशन के समक्ष स्थित होटल वृंदावन रीजेंसी।

शहर के विविध प्रतिष्ठित औद्योगिक घरानों, प्रतिष्ठानों सहित अनेक सामाजिक व्यक्तित्वजनों के सहयोग से शुक्रवार, 9 अगस्त की शाम 4:00 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में संस्था से जुड़े पत्रकार बंधुओं के परिवारजन ही, प्रायोजक परिवार तथा महिला प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की प्रमुख भागीदारी रहेगी। बेहद ही आनंदमय वक्तव्य के साथ इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष आनंद आचार्य ने बताया कि निश्चित ही बीकानेर में ऐसा आयोजन पहले कभी नहीं हुआ है।

परंपराओं का निर्वहन नए अंदाज एवं कलेवर में करते हुए हमारी कार्यकारिणी की टीम उल्लास के साथ प्रत्येक पखवाड़े एक सामाजिक अथवा रचनात्मक, सांस्कृतिक कार्यक्रम करने में अपना योगदान देने हेतु तत्पर व क्रियाशील है। आचार्य ने आयोजन में सहभागिता के साथ समस्त सहयोगीजनों का आभार जताते हुए बताया कि इस दौरान महिला साज श्रृंगार, संस्मरण प्रस्तुतीकरण पारंपरिक नृत्य व गीतों की विविध प्रस्तुतियां होगी। सभी प्रतिभागियों अथवा विजेताओं को अनेक प्रकार के ढेरों पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।

आयोजन के मुख्य कन्वीनर राजीव जोशी व राजेश रतन व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर अतिथि बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी तेजस्विनी गौतम, सूचना व जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा, सहायक जन सम्पर्क अधिकारी निकिता भाटी को आमंत्रित किया गया है। वहीं समस्त सहयोगी विश्वसनीय प्रतिष्ठानों के गणमान्य जन भी बतौर विशिष्ट अतिथि आयोजन में शामिल होंगे।

संस्था के दिलीप गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम की समस्त तैयारियां पूरी हो गई है। आयोजन का प्रचार प्रसार संस्था के समस्त पोर्टल्स व होर्डिंग बैनर्स के माध्यम से जिला, सम्भाग, राज्य, राष्ट्रीय सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन व ई पेपर के द्वारा किया जा रहा है।
संस्था के योगेश खत्री ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम की लाइव कवरेज भी बीकानेर लाइव एफबी अथवा विभिन्न यू ट्यूब चेनल्स पर की जाएगी।

ये रहेंगे कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी

लोटस ग्रुप, भीखाराम चाँदमल, रूपजी, रितेश ऑफ कंपनी- ए हॉउस ऑफ पाइप, डेर्मा वैदिक साइंस ऑफ नेचर, होटल वृन्दावन रिजेंसी, रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स, धन्यलक्ष्मी सिक्योरिटीज, पेरिस बेनी सेलून, उषा एंटरप्राइजेज, पांचीलाल जोशी – माँ अन्नपूर्णा मेडिकल, भुजमल – स्वाद बीकानेरी, कला क्रिएशन, सिद्धि विनायक एंटरप्राइजेज, अग्रवाल कैटर्स आदि कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी रहेंगे।

एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स के सचिव विनय थानवी ने संस्था के सभी सदस्यों को अपनी अर्धांगिनी को आमंत्रित कर उन्हें आयोजन में उत्साह से भाग लेने हेतु आमंत्रित किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply