बीकानेर में कोरोना योद्धाओ का किया सम्मान
बीकानेर। बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल शैतान सिंह पीबीएम के अधीक्षक डॉ सलीम सहित 6 कोरोना वारियर का समाज सेवी दिलीप कुमार मोदी व मनोज कुमार मोदी द्वारा सम्मान किया गया। बीकानेर के मेडिकल कॉलेज व पीबीएम के डॉक्टरों को समानित किया। इनमें डॉ संजय कोचर डॉ सलीम (सुपरिटेंडेंट) डॉ सुरेंद्र वर्मा डॉ योगेंद्र तनेजा (deputy CMHO) डॉ बाबूलाल मीना को शॉल ओढा कर व PP kit से समानित किया।

