आर. के. कला केन्द्र की प्रस्तुति ‘एक शाम शहीदों के नाम’ 13 को
बीकानेर । आर. के. कला केन्द्र (पी.) की प्रस्तुति ‘प्रेरणास्त्रोत’ में नथमल पड़िहार और नारायण राम चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस कार्यक्रम का शीर्षक है “एक शाम शहीदों के नाम” और इसमें देशभक्ति गीत “यह देश है वीर जवानों का” का 99वां संस्करण प्रस्तुत किया जाएगा।इस कार्यक्रम में शहीदों को सम्मानित किया जाएगा और उनके योगदान को याद किया जाएगा। सभी संगीत प्रेमियों और देशभक्ति से प्रेरित व्यक्तियों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जाती है।
*कार्यक्रम विवरण:*
– **निर्देशक**: राजेन्द्र पड़िहार और लालचन्द परिहार
– **आयोजक**: राजेन्द्र पड़िहार और लालचन्द परिहार
– **संयोजक**: श्री रतन तंवर, जवाहर जोशी, गिरधर किराडू, भवानी शंकर चौहान
– **प्रबन्धक एवं व्यवस्थापक**: किशोर कुमार बारुपाल, नन्द किशोर बारुपाल, भवानी शंकर बारुपाल
– **सह आयोजिका**: पुष्पा पड़िहार
– **विशेष प्रस्तुति**: चॉकलेटी स्टार मिहान बारुपाल
– **निवेदक**: आर. के. कलाकेन्द्र (P) के गायक कलाकार व सदस्य गण
– **मंच संचालन**: जवाहर जोशी
**स्थान**: नरेन्द्र ऑडिटोरियम, लालजी होटल के सामने, बीकानेर
**दिनांक और समय**: 13 अगस्त 2024, सायं 6:00 बजे से 9:00 बजे तक