मौसम बीकानेर: घटा घनघोर छाई चारों ओर
इन पांच दिनों में बीकानेर में 63 एम एम बारिश होने की संभावना
बीकानेर । लम्बे इंतजार के बाद शुक्रवार को बीकानेर में मौसम सुहाना हो गया। सुबह से बारिश का दौर जारी है। इसके चलते न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर में 2 से 6 अगस्त तक कुल 63 एम एम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने तीन अगस्त को 8, चार को 6, पांच को 10 और छह अगस्त को 19 एम एम बारिश होने की संभावना जताई है। इस दरम्यान 9 से 26 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। साथ ही चारों ओर घटाएं छाई रहेगी। बीकानेरवासियों से आग्रह है कि बारिश के दौरान सड़कों पर न चलें क्योंकि जगह-जगह शिविर लाइन खुदी हुई और कहीं भी धंस सकती है। इसलिए सावधानी रखें। क्योंकि बारिश में गड्ढे नजर नहीं आते।