इस दिन बीकानेर में होने वाली ‘सक्सेस टॉक्स’
बीकानेर। रविंद्र रंगमंच में 4 अगस्त को होने वाले ‘सक्सेस टॉक्स’ कार्यक्रम को लेकर आज उत्सव रेस्टोरेंट में खबर अपडेट द्वारा जानकारी दी गई । जिसमें टीम खबर अपडेट के अलावा कार्यक्रम के अन्य सहयोगियों ने भी हिस्सा लिया। इसमें आने वाले स्पीकर्स, कार्यक्रम की रूपरेखा और ऑडियंस समेत कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सक्सेस टॉक्स के फाउंडर सुमित शर्मा ने बताया कि “इस प्रेरक प्लेटफॉर्म पर अब तक 40+ रीयल लाइफ हीरोज अपनी कहानी, अपनी जुबानी सुना चुके हैं। अब इसका पहला ऑफलाइन कार्यक्रम 4 अगस्त को शाम 5 बजे आयोजित किया जा रहा है। जिसमें नेशनल लेवल के 3 स्पीकर्स- पर्यावरणविद और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित श्याम सुंदर पालीवाल, बीबीसी न्यूज़ से सीनियर जर्नलिस्ट सारिका सिंह और युवा मोटिवेशनल स्पीकर रौशन नागर अपनी संघर्ष भरी कहानी ऑडियंस के साथ साझा करेंगे।
सुमित ने आगे बताया कि “बीकानेर में इस तरह का मोटिवेशनल प्रोग्राम पहली बार आयोजित हो रहा है, जिसे लेकर युवाओं में खासा उत्साह नज़र आ रहा है।। ये कार्यक्रम 2 सेशन में आयोजित किया जाएगा। पहले सेशन में तीनों स्पीकर्स ‘अपनी कहानी, अपनी जुबानी’ सुनाएंगे। वहीं दूसरे सेशन में ऑडियंस इन स्पीकर्स से उनके क्षेत्र से जुड़े सवाल पूछ सकेंगे। इस कार्यक्रम में बीकानेर की सभी कॉलेज स्कूल्स के स्टूडेंट्स शिरकत करेंगे।”
सक्सेस टॉक्स के आयोजन में सहयोगी के तौर पर आए द्वार आर्किटेक्चर के निदेशक भवानीशंकर छीपा ने बताया कि “हमें सक्सेस टॉक्स’ कार्यक्रम का कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा लगा। ये कार्यक्रम संघर्षों में तपकर ‘फर्श से अर्श’ की यात्रा करने वाले लोगों को ‘नायक’ बनाकर मंच देता है। इसलिये हम इस कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं।”
कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक भूपेंद्र मिड्ढा ने बताया कि “मुझे सक्सेस टॉक्स की सबसे अच्छी बात यही लगी कि इसमें ऑर्डिनरी लोगों को मंच दिया जाएगा। जिन लोगों ने जीवन में परेशानियां झेलकर एक अच्छा मुकाम हासिल किया हो, ऐसे लोगों को मंच देने वाला ये पहला ही प्लेटफॉर्म होगा।”