BikanerExclusiveIndiaTransport

अब भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से कीजिए दक्षिण भारत दर्शन यात्रा

0
(0)

👉 *यह रहेगी यात्रा की तिथि*

👉 *क्या रहेगा यात्रा का कार्यक्रम जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर*

बीकानेर। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं की अपार मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण भारत दर्शन यात्रा ट्रेन चलाने का फैसला किया है I

यह यात्रा 15 अगस्त को श्रीगंगानगर से रवाना होकर वाया हनुमानगढ़ सादुलपुर जंक्शन चूरू सीकर जंक्शन रिंगस जंक्शन जयपुर जंक्शन सवाई माधोपुर जंक्शन और कोटा जंक्शन से सवारियां लेती हुई जाएगी । इस यात्रा की अवधि 12 दिन की है जिसमे रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन तथा तिरुपति बालाजी दर्शन का मौका मिलेगा।

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/ पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन कई प्रकार की सुविधाओं जैसे वातानुकूलित थर्ड ए /सी कोच, आधुनिक किचन-कार से सुसज्जित होगी। यात्रा को दो श्रेणियों स्टैण्डर्ड केटेगरी व कंफर्ट केटेगरी में विभाजित किया गया है। स्टैण्डर्ड केटेगरी का मूल्य 32,565/- रखा गया है जिसमे ए सी ट्रेन, नॉन- ए सी आवास तथा नॉन- ए सी बसों की व्यवस्था रहेगी । कंफर्ट केटेगरी का मूल्य 41,670/- रखा गया है जिसके अंतर्गत ए/ सी ट्रेन के साथ ए/ सी आवास एवं ए सी बसों की सुविधा मिलेगी।

यह यात्रा 15 अगस्त को श्रीगंगानगर से रवाना होकर दिनांक 17.08.24 को ट्रेन तिरुपति बालाजी पहुंचेगी जहां यात्रियों को तिरुपति बालाजी के दर्शन कराए जाएंगे । 17.08.24 एवं 18.08.24 को रात्रि विश्राम तिरुपति में रहेगा । ट्रेन 19.08.24 को तिरुपति से रवाना होकर 20.08.24 को रामेश्वरम पहुँच जाएगी जहां रामनाथ स्वामी मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे एवं रात्रि विश्राम रामेश्वरम में रहेगा । दिनांक 21.08.24 को रामेश्वरम से मदुरै के लिए रवाना होगी तथा शाम को मदुरै में मिनाक्षी मंदिर के दर्शन करवाए जायेंगे तथा रात को ट्रेन कन्याकुमारी के लिए रवाना होगी ।

दिनांक 22.08.24 को सुबह ट्रैन कन्याकुमारी पहुंचेगी जहां दिन में कन्याकुमारी भ्रमण करवाया जाएगा एवं रात को ट्रेन मल्लिकार्जुन के लिए रवाना होगी । ट्रेन दिनांक 24.08.24 को मल्लिकार्जुन पहुंचेगी जहां यात्रियों को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे दर्शन के बाद ट्रेन रात्रि में रवाना होकर दर्शन के बाद ट्रेन रात्रि में दिनांक 24.08.24 को ट्रैन वापसी श्रीगंगानगर के लिए रवाना होगी एवं दिनांक 26.08.24 को श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, ट्रांसपोर्टेशन व मन्दिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी I इंस्युरेन्स के साथ सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।

यात्री इस पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 9001094705, 8595930998 से भी प्राप्त कर सकते हैं I इन पैकेज की बुकिंग सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है I इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय: 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान) में आकर भी करवा सकते है I सम्बंधित विवरण फ़ोन न. 9001094705, 8595930998 से भी लिया जा सकता है I

आई. आर. सी. टी. सी. क्षेत्रीय कार्यालय:
708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल,
बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास,
जयपुर, (राजस्थान)
फ़ोन न.: 0141-4020198 मो. न.: 9001094705, 8595930998

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply