बीकानेर के व्यापारियों को कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू करने का मिला आश्वासन
*उड्डयन मंत्री दक से मिले बीकानेर के उद्योगपति विनोद बाफना, हवाई सेवा सहित अन्य मुद्दों पर की चर्चा*
बीकानेर । बीकानेर के व्यापारियों ने कोलकाता, सूरत, मुम्बई, गुवाहाटी तथा बेंगलुरु सहित अन्य बड़े शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग उड्डयन मंत्री से की है। बीकानेरवासियों के लिए खुशी की बात यह है कि उड्डयन मंत्री ने बीकानेर से कोलकाता के लिए हवाई सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया है। बीकानेर से कोलकाता के लिए हवाई सेवा शुरू की जाती है तो यहां के प्रवासी नागरिकों और व्यापार को काफी फायदा होगा।
समाजसेवी और उद्योगपति विनोद बाफना जयपुर में सहकारिता और नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक से मिले। दक के जयपुर स्थित आवास पर हुई निजी मुलाकात में उन्होंने बीकानेर के विभिन्न मुद्दे पर उनसे वार्ता की। बाफना ने बीकानेर के व्यापारियों की सबसे बड़ी मांग लंबी दूरी की हवाई सेवा को लेकर वार्ता की। विनोद बाफना ने बताया कि बीकानेर से सूरत, मुंबई, कोलकता , बेंगलुरू और गुवाहटी जैसे महानगरों से सीधे जुड़ाव की हवाई सेवा की महत्ती आवश्यकता है। इससे यहां के व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा साथ ही प्रवासियों को आने-जाने में परेशानी भी नहीं हाेगी। उन्होंने बड़ी फ्लाइट की सेवा शुरू करने के लिए बीकानेर के नाल स्थित हवाई अड्डे के विस्तार की मांग भी रखी।
उड्डयन मंत्री गाैत्तम दक ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे सबसे पहले कोलकाता के लिए हवाई सेवा शुरू करवाएंगे। पिछले दिनों लोकसभा चुनाव में जब वे कोलकाता गए तो वहां के बीकानेर प्रवासियों ने भी यही मांग की थी। बीकानेर से मेरा हमेशा से जुड़ाव रहा है, ऐसे में वहां की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता में रहेगी। इस दौरान समाजसेवी विजय बाफना ने भी सहकारिता के संबंध में मंत्री दक से चर्चा की। स्थानीय व्यापारियों को नैफेड से जोड़ने में सरल नियम बनाने की बात कही।
मंत्री से सकारात्मक वार्ता के बाद बाफना ने कहा कि सबसे पहले काेलकाता की हवाई सेवा भी हमारे लिए एक उपहार ही है। अन्य स्थानों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की यह शुरुआत होगी । इससे पहले उद्योगपति विनोद बाफना ने मंत्री दक को बताया कि बीकानेर में मूंगफली और सरसों की पैदावर बहुत अधिक होती है। नैफेड की तरफ से उनकी खरीद प्रक्रिया के लिए जो टेंडर निकाल जाते हैं, उनमें ऎसी कई शर्तें हैं जिससे बीकानेर के स्थानीय व्यापारी उसमें शामिल नहीं हो पाते। उन्होंने नैफेड की मूंगफली और सरसों की खरीद प्रक्रिया के टेंडर का सरलीकरण करने का प्रस्ताव दिया।