अजमेर उदयपुर की तर्ज पर बीकानेर को भी मिले प्राधिकरण का दर्जा
बीकानेर के विकास के लिए बीकानेर जिला उद्योग संघ की बड़ी मांग
बीकानेर । बीकानेर के विकास के लिए यहां के उद्यमियों ने सरकार से बड़ी और महत्वपूर्ण मांग की है। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने मुख्यमंत्री भजनलाल विधायक जेठानंद व्यास एवं सिद्धि कुमारी को अजमेर व उदयपुर की तर्ज पर बीकानेर नगर विकास न्यास को भी बीकानेर विकास प्राधिकृत बनाने की घोषणा को लेकर पत्र भिजवाया है ।
पत्र में बताया कि बीकानेर शहर की आबादी 10 लाख से भी ज्यादा की है, लेकिन आज तक यहाँ के नगर विकास न्यास के स्वरुप को और अधिक विस्तृत करने की ओर कोई विशेष प्रयास नहीं किए गए जबकि इसके विपरीत बीकानेर से छोटे शहर अजमेर व उदयपुर को भी प्राधिकृत घोषित किया हुआ है जबकि बीकानेर में न्यास के पास विकास के लिए 10 हजार बीघा भूमि भी उपलब्ध है जिसको प्राधिकृत घोषित कर शहर के विकास के लिए उपयोग में लिया जा सकता है।
बीकानेर घनी आबादी वाला शहर होने के कारण यहाँ न्यास से संबंधित कार्यो की भरमार भी ज्यादा रहती है। अतः नगर विकास न्यास को बीकानेर विकास प्राधिकृत घोषित किए जाने के बाद उच्च अधिकारियों की नियुक्ति व आवश्यक स्टाफ की अधिकता से आम जनता के कार्य भी आसानी से संपादित किए जा सकेंगे और बीकानेर का चहुंमुखी विकास भी हो सकेगा ।