बीकानेर में ऑल इंडिया कूडो ट्रेनिंग सेमिनार 2024 नौ जुलाई से
मार्शल आर्टिस्ट तेरागुच्ची, विस्पी और राजकुमार बीकानेर के खिलाड़ियों को कूडो के नए वर्जन व तकनीक का देंगे प्रशिक्षण
बीकानेर । बीकानेर में 9 और 10 जुलाई को ऑल इंडिया कूडो ट्रेनिंग सेमिनार 2024 आयोजित किया जा रहा है। इस सेमिनार का आयोजन कूडो एसोसिएशन ऑफ बीकानेर द्वारा किया जा रहा है, जिसमें पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी और रेलवे क्लब का सहयोग है। इस सेमिनार में तीन विख्यात मार्शल आर्टिस्ट, तेरागुच्ची नोरोहिडे, विस्पी खराड़ी और राजकुमार मैनारिया, बीकानेर के खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय कूडो के नए वर्जन और तकनीकों का प्रशिक्षण देंगे।
रेन्शी प्रीतम सैन ने बताया कि यह बीकानेर के खिलाड़ियों के लिए गौरवपूर्ण अवसर होगा, जहां उन्हें कूडो की साईंटिफिक तकनीकों का अभ्यास कराया जाएगा। कूडो इंडिया के मुख्य कोच हांशी मेहूल वोरा के निर्देशन में 2011 में कूडो खेल की शुरुआत की गई थी, और यह खेल अब पूरे भारत में प्रतिष्ठित हो चुका है।
कूडो बीकानेर के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि आत्मरक्षा और मार्शल आर्ट खेल को बढ़ावा देने के लिए संस्था द्वारा कई सफल आयोजन किए गए हैं। बीकानेर के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाई है। आयोजन सचिव नगेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस कैम्प की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और 9 जुलाई को अतिथि मार्शल आर्टिस्टों के स्वागत में एक समारोह का आयोजन किया जाएगा।