मुरली पान वाला का पुर्निवेश समारोह
बीकानेर । मुरली पान वाला ने 7 जुलाई को अपनी फर्म का पुर्निवेश समारोह धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर फर्म का पुनर्निर्माण और पुनर्निवेश का कार्य सम्पन्न हुआ, जिसमें कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
समारोह का उद्घाटन राजस्थान सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला, रेलवे वर्कशॉप बीकानेर के लोकेश, मदन गोपाल व्यास (मदन जैरी) और कन्हैया लाल कल्ला द्वारा किया गया। नारायण दास पुरोहित ने बताया कि यह फर्म 52 वर्ष पूरे कर चुकी है और इसका पुनर्निर्माण किया गया है ताकि बीकानेर प्रेमियों को पान का स्वाद प्रदान करना जारी रखा जा सके। फर्म पिछले 50 वर्षों से बीकानेर में पान की आपूर्ति कर रही है और लोगों के बीच एक लोकप्रिय स्थान बन चुका है।
संस्था के घनश्याम दास ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर बीकानेर की कई महत्वपूर्ण हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और शुभकामनाएं दीं।
इस पुर्निवेश समारोह ने मुरली पान वाला की प्रतिष्ठा और लोकप्रियता को और भी बढ़ा दिया है। फर्म के पुनर्निर्माण के बाद, यह निश्चित रूप से बीकानेर के पान प्रेमियों के लिए एक और खास स्थान बनेगा।