BikanerBusinessExclusive

पचीसिया ने विधायक व्यास को भेजा रीको से संबंधित समस्याओं का पत्र

बीकानेर । बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने आगामी बजट में रीको लिमिटेड से संबंधित समस्याओं को निपटाने हेतु विधायक जेठानंद व्यास को पत्र भिजवाया है। पत्र में बताया गया कि करणी औद्योगिक क्षेत्र और बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात दिलवाने हेतु उद्योगपतियों और रीको के बीच मध्यस्थता कर सीईटीपी की व्यवस्था करवाई जाए।

वर्तमान में राज्य के सभी हस्तांतरित औद्योगिक क्षेत्रों में 20 अप्रैल 2023 को सुप्रीम कोर्ट के निर्णयानुसार हस्तांतरित औद्योगिक क्षेत्रों में सब-डिविजन, भू-उपयोग परिवर्तन, हस्तांतरण, क्रय आदि गतिविधियों पर पूर्णतया रोक लगी हुई है। आगामी बजट में इस समस्या का समाधान करवाने की मांग की गई है।

पत्र में रीको एरिया में “उद्यम प्रोत्साहन समितियों” के गठन का अनुरोध किया गया है। जल संरक्षण मिशन के लक्ष्य की दिशा में, जीरो डिस्चार्ज सुनिश्चित करने वाली इकाईयों को सर्विस-चार्ज में 50% की छूट दिलवाने की मांग भी की गई है। इसके अलावा, रीको एरिया में भूखंड विभाजन शुल्क समाप्त करने, पर्यावरण मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित करने, और सड़कों का निर्माण आरसीसी रोड के रूप में करने की बात भी पत्र में कही गई है।

रीको एरिया में निवास करने वाले मालिक, मैनेजर, स्टॉफ, और श्रमिकों के लिए घरेलू विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने, औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों का रखरखाव, सड़कों के साइड में पार्किंग हेतु वाल टू वाल इंटरलॉकिंग टाइल्स, ड्रेनेज सिस्टम, और जलापूर्ति की समस्या में सुधार हेतु भी घोषणाएं करने की मांग की गई है।

पत्र में उद्योगों हेतु भू-उपयोग परिवर्तन की प्रक्रिया को सरल और समयबद्ध करने, स्पेशल इकोनोमिक जोन में खाली भूखंड उद्योगों को उपलब्ध करवाने, भूखंड आवंटन के बाद नियमन की कार्यवाही स्थानीय स्तर पर ही करने और सभी औद्योगिक क्षेत्रों में सीवेज लाइन डलवाने की घोषणा की भी मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *