BikanerCrimeExclusive

क्राइम : फर्जी दस्तावेज व रजिस्ट्री मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार

बीकानेर । नोखा पुलिस ने फर्जी माँ (फर्जी कान्ता देवी) बनने वाली महिला सीमा चौधरी को गुवाहाटी आसाम से दस्तयाब, कुटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी रजिस्ट्री बनाने की मुख्य आरोपीया सीमा चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। फर्जी रजिस्ट्री बनाने का मुख्य षडयन्त्रकर्ता आरोपी अशोक लुणावत को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका।

पुलिस के अनुसार परिवादिया कान्तादेवी पत्नी माणकचन्द लुणिया निवासी ज्योति चौक जोरावरपुरा नोखा ने 24 मई अपने पति के साथ थाना में उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरी स्वयं के नाम वाके रोही चरकड़ा में कृषि भूमि 0.8900 हेक्टेयर है जो मेरे नाम से पंजीकृत है। उसकी फर्जी जमीन के लिए अशोक लुणावत ने फर्जी इकरारनामा तैयार कर नैनुराम सुधार निवासी मोहनपुरा बास नोखा को सौदा कर दिया तथा 08 अप्रेल को उक्त सौदानामा के आधार पर फर्जी बैयनामा तैयार किया गया जिसमें मेरे बेटे अभिषेक लुणिया व रामुराम जाट को गवाह रखा गया है। उस बैयनामा के आधार पर उप पंजीयन कार्यालय नोखा से अशोक लुणावत ने मेरी जगह एक अन्य महिला को लाकर नैनुराम सुथार के हक में रजिस्ट्री करवा दी है तथा उसमें मेरे बेटे अभिषेक लुणिया को भी गवाह रखा है।

अशोक लुणावत ने षडयन्त्र रचकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर मेरी जमीन वाके रोही चरकड़ा को नैनुराम सुथार को बेच दी है। इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। ओमप्रकाश महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज व तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए टीम का गठन कर तलाश व गिरफ्तार करने के आदेश फरमाए।

पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान आरपीएस जिला बीकानेर व हिमांशु शर्मा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा हंसराज लूणा सीआई मय टीम द्वारा प्रकरण में वांछित आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठीत की जाकर तलाश प्रारंभ की गयी। उक्त टीम ने लगन से कार्य करते हुए परिवादिया की जमीन का कुटरचित दस्तावेज तैयार कर परिवादिया की प्रतिरुपण कर अन्य महिला को कान्तादेवी बनाकर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री तैयार करने में जमीन मालिक (कान्तादेवी) का प्रतिरुपण करने वाली महिला सीमा चौधरी को गोवाहाटी आसाम से डिटेन किया गया।

इसी प्रकरण में पूर्व में तीन आरोपीगण मुख्य षडयन्त्रकर्ता अशोक लुणावत, अभिषेक लुणिया (जमीन स्वामी का बेटा), पुनमचन्द लुणावत को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है। आरोपिया सीमा चौधरी से प्रकरण हाजा में अनुसंधान जारी है तथा अन्य संलिप्त प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष आरोपीगण की तलाश जारी है।

परिवादिया कान्तादेवी का पति माणकचन्द लुणिया व अशोक लुणावत आपस में जानकार हैं तथा माणकचन्द का पुत्र अभिषेक लुणिया पिछले छह माह से आरोपी अशोक लुणावत के पास ही रहता था। आरोपी अशोक लुणावत ने परिवादिया की जमीन वाके रोही चरकड़ा कृषि भूमि का फर्जी रजिस्ट्री तैयार कर नैनुराम सुधार को बेचने की प्लानिंग बनाई तथा अपने दोस्तों के साथ मिलकर षडयंत्र रचकर अपनी जानकार महिला सीमा चौधरी को पैसे देकर लाए तथा परिवादिया कान्तादेवी का प्रतिरुपण कर परिवादिया कान्तादेवी की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री नैनुराम सुथार के हक में करवा दी तथा नैनुराम सुथार से जमीन के पैसे प्राप्त कर लिए तथा उक्त रजिस्ट्री में परिवादिया के पुत्र अभिषेक लुणिया को भी गवाह रखा गया जिसने उक्त फर्जी महिला सीमा चौधरी को अपनी मां होना स्वीकार किया था।

गिरफ्तार आरोपिया:

01. सीमा पत्नी आईदानराम पुत्री परसाराम जाति जाट (कुकणा) उम्र 31 साल निवासी जाटों की ढाणी बनाड़ पुलिस थाना बनाड़ पिहर आंगणवा पुलिस थाना मण्डोर जिला जोधपुर ग्रामीण

पूर्व में गिरफ्तारशुदा आरोपीगण:

01. अशोक लुणावत पुत्र धनराज लुणावत जाति जैन निवासी भट्टड़ स्कूल के पीछे नोखा
02. अभिषेक लुणिया पुत्र माणकचन्द लुणिया जाति जैन निवासी ज्योति चौक जोरावरपुरा नोखा
03. पुनमचन्द लुणावत पुत्र धनराज लुणावत जाति जैन निवासी भट्टड़ स्कूल के पीछे नोखा

पुलिस टीम:

हंसराज लूणा पुनि मय सर्व शारदा उनि, पांचाराम हैडकानि, गणेश गुर्जर कानि, कालुराम कानि, निर्मला मकानि 1197 पुलिस थाना नोखा, दीपक यादव सउनि साईबर सैल बीकानेर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *