यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में स्थाई बढोतरी: दो जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे
बीकानेर । रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु दो जोड़ी रेलसेवाओं में तीन डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इस संबंध में जानकारी दी।
वलसाड-भिवानी-वलसाड स्पेशल रेलसेवा (गाड़ी संख्या 09007/09008):
इस रेलसेवा में वलसाड से 4 जुलाई 2024 से एवं भिवानी से 5 जुलाई 2024 से एक थर्ड एसी और दो द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जाएगी। इस बढोतरी के पश्चात्, इस रेलसेवा में 20 डिब्बे होंगे जिनमें 1 सैकण्ड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे शामिल होंगे।
भुज-दिल्ली सराय-भुज स्पेशल रेलसेवा (गाड़ी संख्या 09407/09408):
इस रेलसेवा में भुज से 2 जुलाई 2024 से एवं दिल्ली सराय से 3 जुलाई 2024 से एक फर्स्ट एसी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जाएगी। इस बढोतरी के पश्चात्, इस रेलसेवा में 18 डिब्बे होंगे जिनमें 1 फर्स्ट एसी, 1 सैकण्ड एसी, 2 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे शामिल होंगे।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की बढ़ोतरी से यात्रियों को अधिक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा।