AstrologyBikanerExclusive

लोक सभा को लेकर खड़ा होगा संवैधानिक संकट

*शनि देव की वक्र चाल, 30 जून से 15 नवम्बर 2024 तक*

जनहित में नहीं होंगे आरबीआई के फैसले

ये करें उपाय

बीकानेर । विश्वभर मे अनहोनी घटनाओं का योग प्रबल, राष्ट्रपति के सामने लोक सभा को लेकर संवैधानिक संकट खड़ा होगा, राष्ट्रीय स्तर के नेताओ की क्षति का योग ।ज्योतिषाचार्य पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा के अनुसार शनिदेव अपनी मूलत्रिकोण राशि कुम्भ में 30 जून से 15 नवम्बर 2024 तक वक्र चाल में विचरण करेगा । मूलतः यह समय परीक्षा की घड़ी साबित होगा ।

पूरे विश्व में सत्ता परिवर्तन की मुहिम चलेगी । भारत में भी कई राज्यों में सत्ता परिवर्तन होगा। लोक सभा के परिदृश्य में भी आमूल चूल परिवर्तन होने का प्रबल योग बन रहा है ।
अलग अलग राज्यो की मांग और जातीय आरक्षण का मुद्दा हावी होगा न्यायालय के कड़े फैसलों से सरकार और आमजन को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । आर बी आई के फैसले भी जनता के हित में नही होंगे ।

बाजार में तेजी की चाल बनेगी ।विशेष रूप से तेल तिलहन ओर लोहे तथा खनिज पदार्थों में ज्यादा तेजी आएगी । शेयर बाजार में बनावटी तेजी यकायक मंदी आने का योग है।
प्राकृतिक आपदा भी संकट का कारण बनेगी । अतिवृष्टि, भूकंप, रेल, दुर्घंटना में जन धन की हानी होगी ।
सेना द्वारा आतंकवाद पर अंकुश लगेगा । पड़ोसी देशों की कुचाल कामयाब नहीं होगी । बड़े आतंकवादी संगठनों का सर्वनाश होगा ।

अभी वर्तमान में कर्क ओर वृश्चिक राशिवालों के लिए ढेया चल रहा है ।मकर, कुम्भ और मीन राशी वालों के साढ़ेसाती चल रही है । इन राशिवालों के शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियां रहेगी। परिवार में आकस्मिक दुर्घटनाओ का योग प्रबल है । शेष राशिवालों के लिए समय मिश्रित फलदायी रहेगा।
………………………………………….
*शनि के शुभ फल के लिए निम्न उपाय करें*
▪️100 ग्राम कला तिल,100 ग्राम चीनी और 100 ग्राम नारियल बुरा लेकर शनिवार को चींटियों को डाल दे ।
▪️2 सरसों के तेल का दान करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *