पीएम मोदी की ‘मन की बात’ का कार्यक्रम सामूहिक रूप से देखा गया: मोहन सुराणा
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 111वां संस्करण आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से देखा गया। यह कार्यक्रम जिला महामंत्री मोहन सुराणा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़, और पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा के सानिध्य में गंगा शहर स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन बीकानेर जिला सोशल मीडिया संयोजक सीए अंकुश चोपड़ा के कार्यालय पर हुआ।
जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यक्रम में देशवासियों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर अपना अटूट विश्वास बनाए रखा है। सुराणा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ आज फिर से शुरू हो गया है, और यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।”
महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं ‘मन की बात’ के माध्यम से एक बार फिर आपके बीच, अपने परिवारजनों के बीच आया हूं। फरवरी में मैंने आपसे कहा था कि चुनाव नतीजों के बाद फिर मिलूंगा और आज, ‘मन की बात’ के साथ, मैं, आपके बीच फिर हाजिर हूं।”
पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के पश्चात, बीकानेर जिले के सोशल मीडिया सहसंयोजक सीए अंकुश चोपड़ा के कार्यालय के आगे ‘एक पेड़ मां के नाम’ आह्वान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पेड़ लगाए गए।
इस कार्यक्रम में गंगा शहर मंडल कोषाध्यक्ष मूलचंद देया, मंडल मंत्री राजश्री कच्छावा, मंडल उपाध्यक्ष शिव बछ, मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष भानु आनंद, तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म अध्यक्ष डॉक्टर संजय लोढ़ा, वरिष्ठ कार्यकर्ता मुल्तान बेद, सोशल मीडिया जिला सहसंयोजक सीए अंकुश चोपड़ा, हुल्लास भाटी, हेमराज जाजड़ा, लोकेश शर्मा, विकास शर्मा, लक्ष्य भंसाली, जय चौधरी सहित विभिन्न भाजपा संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी ने प्रधानमंत्री मोदी के संदेशों को आत्मसात करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।