अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना संगोष्ठी में श्रीमाली का विशेष अभिनंदन
बीकानेर। अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, नई दिल्ली एवं महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित भारतीय इतिहास परम्परा और पर्यावरण विषय पर संगोष्ठी में इतिहास संकलन समिति जोधपुर प्रांत जिला इकाई बीकानेर द्वारा जानकी नारायण श्रीमाली का विशेष अभिनंदन किया गया। श्रीमाली की सुदीर्घ सेवाओं का उल्लेख अभिनंदन पत्र में किया गया।
हालांकि, अपरिहार्य कारणों से श्रीमाली इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके, उनके ज्येष्ठ पुत्र गोविंद श्रीमाली ने उनके स्थान पर यह सम्मान स्वीकार किया। उन्हें डॉ. बालमुकुंद पांडे, कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित, सहप्रांत प्रचारक योगेंद्र, विधायक जेठानंद व्यास, और क्षेत्रीय संगठन मंत्री छगनलाल बोहरा से साफा, शाल, दुपट्टा, बैज, श्रीफल और अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया।
अभिनंदन पत्र का वाचन डॉ. निर्मल रांकावत ने किया, जिसमें श्रीमाली की सेवाओं और उनके योगदान का उल्लेख किया गया। इस अवसर पर मौजूद विशिष्ट अतिथियों ने भी श्रीमाली की सेवाओं की सराहना की और उनके योगदान को याद किया।
इस संगोष्ठी ने भारतीय इतिहास की परम्परा और पर्यावरण के महत्वपूर्ण विषय पर विचार-विमर्श को प्रोत्साहित किया और श्रीमाली जैसे विद्वानों के योगदान को सम्मानित किया।