BikanerExclusiveSociety

रोटरी प्रांतपाल की आधिकारिक यात्रा पर दिखा रॉयल्स और अपराइज का सेवा संकल्प,

0
(0)

स्वर्ग रथ जनहितार्थ समर्पित

बीकानेर। रोटरी सत्र 2023-24 के प्रांतपाल पवन खंडेलवाल ने अपनी आधिकारिक क्लब यात्रा के दौरान रोटरी रॉयल्स और महिला क्लब रोटरी अप राइज के समक्ष बीकानेर में विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर रोटरी भवन में स्वर्ग रथ का लोकार्पण किया गया।

इससे पहले बीकानेर में छात्रों और युवा व्यवसायियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से देश के ख्यातिनाम वक्ता सोनू शर्मा जी का मोटिवेशनल कार्यक्रम “ड्रीम्स टू रियलिटी” आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को प्रेरणा देने के साथ-साथ एकत्रित राशि को सेवार्थ कार्यों में खर्च करना था, जिसमें स्पॉन्सर्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की सफलता के बाद स्पॉन्सर्स के सहयोग और टिकट बिक्री से शेष बची राशि को दोनों क्लब ने और धनराशि मिलाकर आमजन की सुविधार्थ इमरजेंसी बैंक आरम्भ करने का निर्णय लिया। इसी कड़ी में शव वाहन “रोटरी स्वर्ग रथ” तैयार करवाया गया, जिसे समाजसेवी एवं वरिष्ठ रोटेरियन शशि मोहन मूंधड़ा जी और प्रांतपाल पवन खंडेलवाल, पूर्व प्रांतपाल रोटेरियन अरुण प्रकाश गुप्ता, रोटेरियन अनिल माहेश्वरी, रोटेरियन राजेश चुरा, सहायक प्रांतपाल रोटेरियन राजेश बावेजा, क्लब अध्यक्ष रोटेरियन प्रियंका शंगारी, रोटेरियन पंकज पारीक, क्लब सचिव रोटेरियन गोपाल अग्रवाल और रोटेरियन चांदनी करनानी ने लोकार्पित किया।

क्लब अध्यक्ष पंकज पारीक और प्रियंका शंगारी ने बताया कि इमरजेंसी बैंक के अंतर्गत दोनों क्लब शीघ्र ही व्हीलचेयर्स, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, फोल्डिंग रेस्ट बेड्स, डेड बॉडी फ्रीज आदि आमजन के सुविधार्थ एक ही जगह पर उपलब्ध करवाने का संकल्प रखते हैं।

इस कार्यक्रम में रोटरी रॉयल्स और रोटरी अप राइज क्लब के कई सदस्य और दानदाता उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से रोटेरियन डॉ. मनोज कुडी, आनंद आचार्य, विनय बिस्सा, रोटेरियन संजय गेरा, सुनील चमड़िया, विनय हर्ष, अजय चौधरी, मनीष कालड़ा, शरद कालड़ा, देवेंद्र सिंह, श्रवण सैनी, मनोज सोलंकी, डॉ. पुनीत खत्री, डॉ. सी एस मोदी, डॉ. विशाल गौड़, डॉ. दिनेश अग्रवाल, सचिन शर्मा, डॉ. बजरंग टाक, डॉ. मनोज संवाल, जगजीत सिंह, नवीन चौहान, विशाल कुक्कड़, राजीव चौधरी, गौरव चौधरी, सुनील गेरा, ऋषि धामु, हव वर्मा, जगदीप ऑबेरॉय, उज्ज्वल गोलछा, दिव्यांत बांठिया, महिला क्लब अप राइज से चांदनी करनानी, शिवाली कोठारी, नीलम सिंघी, दिव्या अरोड़ा, कोमल अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, ध्रुवश्री सुराणा, गीतिका अग्रवाल, रिद्धि अग्रवाल आदि शामिल थे।

प्रकल्प के संयोजक पूर्वाध्यक्ष रोटेरियन मनोज कुडी और पीयूष शंगारी ने प्रांतपाल और अन्य उपस्थित रोटरी पदाधिकारियों सहित सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन रोटेरियन विनय हर्ष ने किया। प्रांतपाल पवन खंडेलवाल ने इस प्रकल्प को बहुपयोगी बताते हुए दोनों क्लबों की सेवा भावना की सराहना की।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply