BikanerBusinessExclusive

सीए दिवस के कार्यक्रम में डॉक्टरों ने सेहतमंद रहने की दी जानकारी

बीकानेर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की बीकानेर ब्रांच ने सीए दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बीकानेर के शिव वैली स्थित आईसीएआई भवन में आयोजित किया गया, जहां प्रमुख डॉक्टरों ने सीए सदस्यों एवं विद्यार्थियों को संबोधित किया।

ब्रांच के अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने जानकारी दी कि 10 दिवसीय सीए दिवस कार्यक्रम की कड़ी में आज बीकानेर के जाने-माने डॉक्टरों ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत में गैस्ट्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टर सुशील फलोदिया ने सीए समुदाय की एकता और गर्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि सीए दिवस पर इस तरह के आयोजन से समाज में एकता और गर्व की भावना का संचार होता है।

आफथामोलोजिस्ट डॉक्टर अरविंद मोहता ने आंखों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि काम के दौरान हर 20 मिनट में आंखों को विश्राम देना चाहिए ताकि उनकी रोशनी को बनाए रखा जा सके। कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर गौरव माथुर ने स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर बल देते हुए कहा कि हमें प्रतिदिन व्यायाम और सही खानपान पर ध्यान देना चाहिए। गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर स्वाति फलोदिया ने वित्तीय क्षेत्र में सीए की भूमिका की सराहना की।

इस कार्यक्रम का संचालन ब्रांच के कोषाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में ब्रांच के उपाध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया, सीकासा अध्यक्ष सीए राहुल पचिसीया, ब्रांच कार्यकारिणी सदस्य सीए अंकुश चोपड़ा, सीए मनमोहन मोदी, सीए गौरव अग्रवाल, सीए धर्मेंद्र गौतम, सीए सुमित नौलखा, सीए अनुराग शर्मा, सीए नवनीत लोढ़ा, सीए दिनेश शर्मा, सीए मेहुल प्रताप बिश्नोई सहित कई अन्य सीए सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में ब्रांच कार्यकारिणी सदस्यों ने अतिथियों का पारंपरिक साफा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। इस आयोजन ने सीए समुदाय में स्वास्थ्य और एकता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *