BikanerBusinessExclusive

पीबीएम में प्याऊ का निर्माण के साथ-साथ आंखों की अस्पताल में लगाई ठंडे पानी की मशीन

पिता के बताए रास्ते पर चलकर प्राणी के साथ-साथ जीव की सेवा कर रहे हैं ये कारोबारी

बीकानेर। श्री किसन ज्वैलर्स एण्ड संस तेलीवाड़ा परिवार की ओर से जनहितार्थ शहर के जाने-माने समाजसेवी, भामाशाह श्रीकिशन सोनी की याद में उनके पुत्रों अनिल सोनी झूमरसा, सुनील सोनी बच्चू बाबू की ओर से पीबीएम अस्पताल के एक्स और वाई वार्ड में प्याऊ का पुन: निर्माण कराया गया है। साथ ही साथ आंखों की अस्पताल में ठंडे पानी की नई मशीन लगाई है।

इसके अलावा नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य से पिछले कई वर्षों से सोनी बंधुओं ने जलसेवा के माध्यम से न केवल स्वयं बल्कि अन्य लोगों को भी भागीदार बनाया है। शहर की जीर्ण-शीर्ण पड़ी प्याऊ का जीर्णाेद्धार व सुचारु करवाने का कार्य तथा वर्षों से बंद पड़ी अथवा वाटर कूलर, जल टेंकर अथवा जल मंदिर प्याऊ की व्यवस्था में जनसहयोग से किसी भी प्रकार की कमी न हो और पुण्य का कार्य सतत् प्रक्रिया से जारी रहे ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। वही भयंकर पड़ रही गर्मी में हर वर्ष की भांति जंतुआलय, गोचर-खेळियों में जलापूर्ति करवायी जा रही है। पशु-पक्षियों की प्यास बुझे यह ध्यान रखना सोनी अपना कर्तव्य समझते हैं।

झूमरसा ने बताया कि उनके पिता श्रीकिसन सोनी ने उन्हें यही सीखाया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। प्राणी के साथ-साथ जीव की सेवा करना ही परमात्मा की सच्ची सेवा है। इसी उद्देश्य के साथ-साथ वे इस सेवा कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि अनिल सोनी झूमरसा वर्तमान में व्यापारियों-उद्योगपतियों की सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष हैं जबकि सुनील सोनी बच्चू बाबू बीकानेर सर्राफा समिति के अध्यक्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *