आईसीएआई बीकानेर ब्रांच ने आयोजित किया वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम
बीकानेर। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) की बीकानेर ब्रांच ने आज एक विशेष वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में वेलथोनिक कैपिटल एंड फाइनेंशियल सर्विसेज के संस्थापक और सीईओ, पीयूष शंगारी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की और सीए विद्यार्थियों को संबोधित किया।
ब्रांच के अध्यक्ष जसवंत सिंह बैद ने बताया कि पीयूष शंगारी ने अपने संबोधन में वित्तीय क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को वित्तीय अंतर्दृष्टि और ज्ञान का महत्व समझाते हुए कहा कि प्राप्त ज्ञान न केवल प्रासंगिक और मूल्यवान है, बल्कि यह हमारी वित्तीय योजनाओं और निर्णय लेने की क्षमता को भी सुदृढ़ करेगा।
शंगारी के भाषण से प्रभावित विद्यार्थियों ने बताया कि वे अपने सीखे हुए ज्ञान को अपनी वित्तीय यात्रा में लागू करने के लिए उत्सुक हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन ब्रांच सचिव सीए अभय शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथि पीयूष शंगारी को शॉल, साफा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।