BikanerIndia

उद्यमी बोले लाॅकडाउन के बाद स्किल्ड लेबर की होगी कमी, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अर्थव्यवस्था शीघ्र ही पटरी पर लौटेगी

बीकानेर। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीकानेर के उद्योग जगत के प्रमुख व्यपारियो से बीकानेर में उद्योगों की स्थिति और कोरोना उपरांत बनने वाली परिस्थितयो पर चर्चा की। भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला प्रवक्ता मनीष सोनी ने बताया कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में माइनिंग और सिरेमिक्स उद्योग से जुड़े कुंज बिहारी गुप्ता, खाद्य व्यवसाय से जुड़े कन्हैयालाल सेठिया, राजेन्द्र अग्रवाल, ऊन व्यवसाय से जुड़े चम्पक सुराणा ने भागीदारी की।केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना की चुनोतियों को स्वीकार करते हुए उद्योग जगत के व्यवसायी अपनी दिनचर्या और कार्य प्रणालियों में बदलाव के लिए तैयार रहें। जबकि बीकानेर के उद्योगपतियों ने कोरोना उपरांत स्किल्ड श्रमिको की कमी का उल्लेख करते हुए सरकार द्वारा उचित कदम उठाने की मांग की। कुंजबिहारी गुप्ता , चम्पक सुराणा ने बैंक ऋणों में ब्याज पर शिथिलता, लघु उद्योगों को पोषण , विशेष रियायत पैकेज दिए जाने, समेत अनेको रियायतें देने के विषय उठाए। इस अवसर पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश सबके सहयोग और परिश्रम से फिर से उठ खड़ा होगा और देश की अर्थव्यवस्था शीघ्र ही पटरी पर लौट आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *