BikanerCrimeExclusive

अवैध गौवंश परिवहन करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

*नोखा पुलिस की प्रभावी कार्रवाई*

बीकानेर। अवैध रूप से 30 गायों की तस्करी करने वाले पांच आरोपियों को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार, 20 जून को यह कार्रवाई की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर श्री प्यारेलाल शिवरान आरपीएस, वृताधिकारी नोखा श्री हिमांशु शर्मा आरपीएस और थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा श्री हंसराज लूणा के नेतृत्व में, दो अलग-अलग ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर भरी गई 30 गायों को बरामद किया गया। इस कार्रवाई में पाँच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। मौके से फरार एक अन्य नामजद आरोपी की तलाश भी की जा रही है।.

*गिरफ्तारशुदा आरोपी:*

1. कुलविन्द्रसिंह पुत्र गुरमीतसिंह, जाति जट सिख, उम्र 38 साल, निवासी कादराबाद, पीएस कथुनगर, जिला अमृतसर, पंजाब

2. करणजीतसिंह पुत्र सुखविन्द्रसिंह, जाति जट सिख, उम्र 22 साल, निवासी साहारी, पीएस धारीवाल, जिला गुरुदासपुर, पंजाब

3. जितेन्द्रसिंह पुत्र सतपाल, जाति मजबी सिख, उम्र 20 साल, निवासी बच्चोकाथे, पीएस किला लालसिंह, जिला गुरुदासपुर, पंजाब

4. मनप्रीतसिंह पुत्र अजीतसिंह, जाति जट सिख, उम्र 31 साल, निवासी कादराबाद, पीएस कथुनगर, जिला अमृतसर, पंजाब

5. गुरुविन्द्रसिंह पुत्र तरसेमसिंह, जाति जट सिख, उम्र 23 साल, निवासी बच्चोकाथे, पीएस किला लालसिंह, जिला गुरुदासपुर, पंजाब

नोखा पुलिस ने इस कार्रवाई में न सिर्फ तस्करी को रोका बल्कि गौवंश की सुरक्षा भी सुनिश्चित की। आरोपीगण को न्यायालय में पेश कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है और आगे की जांच जारी है। फरार आरोपी की तलाश भी तेजी से की जा रही है।

**पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा जारी विशेष अभियान के अंतर्गत की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध गौ तस्करी को रोकने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।**

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *