ट्रेनों में जब अचानक पहुंचे टीटी तो बगैर टिकट यात्रियों का यह हुआ हाल
बीकानेर। बीकानेर रेल मंडल ने 14 से 21 जून तक अनाधिकृत एवं बिना टिकट यात्रा को रोकने के लिए विशेष टिकट चेकिंग अभियान चला रहा है। इस अभियान में 403 मामलों में जुर्माना एवं अतिरिक्त किराए के रूप में कुल 1,49,780 रुपये का राजस्व वसूला गया। चेकिंग में बीकानेर-सूरतगढ़-हनुमानगढ़-बठिंडा, बठिंडा-सिरसा-भिवानी, और हिसार-चूरू-बीकानेर-लालगढ़ रेलमार्गों पर 22 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई।
साथ ही, अनाधिकृत व्यक्तियों को आरक्षित कोचों से उतारा गया और सामान्य चेकिंग से भी 356 प्रकरणों में 1,82,890 रुपए की आय हुई। इस अभियान से मंडल को एक दिन में कुल 3,32,670 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।