‘स्वयं और समाज के लिए योग’ थीम के तहत सामूहिक योगाभ्यास 21 को
बीकानेर में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
बीकानेर। राज्य सरकार और निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेशानुसार, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि बीकानेर शहरी क्षेत्र के सभी राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य, स्टाफ और विद्यार्थी 21 जून 2024 को प्रातः 6:30 बजे रेलवे स्टेडियम, अंबेडकर सर्किल, बीकानेर में सामूहिक योगाभ्यास और व्यायाम करेंगे। इस संबंध में सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को निर्धारित तिथि और समय पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने के आदेश प्रसारित कर दिए गए हैं।
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार, आयोजन स्थल पर आवागमन को सुगम बनाने के लिए 16 अलग-अलग स्थानों पर बसों की व्यवस्था की गई है। जिन विद्यालयों में परिवहन के साधन नहीं हैं, उनके विद्यार्थी और स्टाफ इन बसों का उपयोग कर कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे।
कार्यक्रम के सफल संचालन और योग क्रियाओं के प्रदर्शन के लिए योग प्रशिक्षकों और वालंटियर्स की ड्यूटी लगाई गई है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों के शामिल होने की उम्मीद है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योग के माध्यम से स्वयं और समाज के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।