BikanerCrimeExclusive

शातिर व आदतन दु‌पहिया वाहन चोर गिरफ्तार

0
(0)

5 मोटर साईकिले बरामद, दो प्रकरणों का हुआ खुलासा

बीकानेर । कोटगेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर एवं आदतन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों से 5 मोटर साइकिल बरामद की। पुलिस ने बताया कि दो प्रकरणों का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार गंगाशहर थाने इलाके के शिवा बस्ती के समता भवन के पास के निवासी 42 वर्षीय तोलाराम शर्मा पुत्र राधाकिशन ने 11 जून को थाने में हाजिर होकर लिखित रिपोर्ट दी कि 7 जून सुबह करीबन 11.15 बजे मैने मेरी मोटरसाइ‌किल TVS रेडॉन कलर सफेद गोदाम के आगे अलख सागर कुएं के पास कोयला गली मे खड़ी की थी। उसी दिन दोपहर 1.50 बजे पर देखा तो मोटरसाइकिल नहीं मिली। मैंने इधर उधर तलाशी की, फिर भी नहीं मिली। मेरी मोटरसाइकिल कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया जिस पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एचसी मांगीलाल को सुपुर्द की गई।

प्रकरण में माल मशरुका की बरामदगी के लिए तथा बीकानेर शहर मे बढ़ रही दुपहिया वाहन चोरी की रोकथाम व दुपहिया वाहन चोरी के आदतन अपराधियों की धरपकड़ के लिए ओमप्रकाश आई.पी.एस. महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर व तेजस्विनी गौतम आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन मे व दीपक शर्मा आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर में व श्री श्रवणदास सन्त आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत नगर बीकानेर के सुपरविजन में मनोज कुमार शर्मा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर के नेतृत्तव में टीम गठीत की गई।

Screenshot 20240614 234050 Gallery

इस पर थानाधिकारी मय टीम द्वारा प्रकरण के अभियुक्त राहुल जावा पुत्र गोविन्दराम जाति वाल्मिकी उम्र 24 साल निवासी साधुना पीएस पांचू बीकानेर हाल किरायेदार शिव मन्दिर के पीछे शिवबाड़ी पीएस जेएनवीसी बीकानेर को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान व पूछताछ गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में वाहन मोटरसाइकिल को जब्त किया गया व आरोपी से आगे मोटरसाइकिल खरिदने वाले जानकार रामवतार पुत्र कालूराम जाति ब्राह्मण उम्र 21 साल निवासी बागसरा आथुना पीएस सदर सुजानगढ को गिरफ्तार किया जाकर दुपहिया वाहन चोरी के 02 प्रकरणो का खुलासा किया गया तथा आरोपी राहुल जावा के द्वारा शहर बीकानेर के विभिन्न स्थानो से चोरी की गई कुल 05 मोटरसाइ‌किलें बरामद की गई।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply