स्पा की आड़ में देह व्यापार करने वाले 13 महिला/पुरुष गिरफ्तार
बीकानेर के इस मॉल में कोटगेट पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप
PITA Act के तहत प्रकरण दर्ज
बीकानेर । कोटगेट पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए स्पा की आड़ में देह व्यापार करने वाले 13 महिला एवं पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने PITA Act के तहत प्रकरण दर्ज कर देह व्यापार से अर्जित रकम 17000 रुपये, अनैतिक कार्य के दौरान प्रयुक्त कण्डोंम्स व कण्डॉम पैकेट जप्त कर लिए। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम तथा बीकानेर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा के निर्देशन में वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत व कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा मय टीम द्वारा स्पा सेंटर की आड़ में बाहर से जवान लड़कियां बुलाकर ग्राहकों से पैसे लेकर उनसे वेश्यावृति कराये जाने की सूचना मिली।
इस पर वृत्ताधिकारी वृत नगर व थानाधिकारी कोटगेट मय टीम द्वारा रेलवे स्टेशन के सामने स्थित हीरालाल मॉल के द्वितीय तल पर बुद्धा थाई स्पा की बोगस ग्राहक भेजकर तस्दीक की गई। तत्पश्चात टीम द्वारा स्पा सेंटर की तलाशी ली गई तो स्पा सेंटर के अन्दर 06 महिला व 7 पुरुष को दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार 01. शोएब अख्तर पुत्र अजमल हुसैन उम्र 21 वर्ष निवासी राजस्थान पत्रिका के पीछे मौहल्ला पंजाबगिरान पुलिस थाना सदर बीकानेर, 02. रोहित कुमार चांवरिया पुत्र विनोद जाति वाल्मिकी उम्र 24 वर्ष निवासी खेताणो का मोहल्ला राणी सती मन्दिर के पास झुन्झुनु हाल शिवबाड़ी पीएस जेएनवीसी बीकानेर, 03., मोहित वाल्मिकी पुत्र श्रवण कुमार वाल्मिकी उम्र 24 वर्ष जाति वाल्मिकी निवासी रामपुरिया आईस फेक्ट्री के पीछे विनोबा बस्ती पीएस सदर बीकानेर, 04. योगेश चांवरिया पुत्र ईश्वरदयाल जाति वाल्मिकी उम्र 23 वर्ष निवासी वाल्मिकी बस्ती बड़ी गुवाड़ एमआर होटल के पास पीएस कोटगेट बीकानेर 05. प्रहलाद पुत्र पुनमचन्द जाति झंवर उम्र 33 वर्ष निवासी मोहनपुरा आदर्श अपार्टमेन्ट पीएस नोखा बीकानेर, 06. सईद अनवर पुत्र हफिजुर रहमान जाति मुसलमान उम्र 22 वर्ष निवासी नई मस्जिद के पास मोहल्ला पंजाबगिरान पीएस सदर बीकानेर, 07. शिवम बड़वा पुत्र ताराचन्द जाति भाट उम्र 20 वर्ष निवासी छिम्पो का मोहल्ला जैन स्कूल के पास सीकर को अनैतिक व्यापार में लिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान गंगाशहर वृत की वृताधिकारी शालिनी बजाज द्वारा किया जा रहा है।