BikanerExclusiveSociety

साफ़ सफाई को अपनाएं बीमारियों को दूर भगाएं :- पचीसिया

0
(0)

उद्योग संघ में हुई राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की मीटिंग

बीकानेर । वर्तमान में फ़ैल रही डेंगू, मलेरिया की बीमारियों से बचाव एवं उपचार हेतु बीकानेर जिला उद्योग संघ कार्यालय में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की मीटिंग का आयोजन किया गया | उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लोकेश गुप्ता ने बताया कि औद्योगिक इकाइयों में पूर्णतया साफ़ सफाई रखी जाए तथा इकाई के अंदर व बाहर पानी इकठ्ठा ना होने दिया जाए | पानी की टंकी, कूलर, पक्षियों के लिए रखे गये बर्तन में पानी को समय समय पर सफाई करते रहें ताकि ऐसे रुके हुए पानी में लार्वा ना पनप पाए |

बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों को दूर भगाना है तो हमें साफ़ सफाई अपनानी आवश्यक है | बीकानेर जिला उद्योग संघ अपना पूरा प्रयास करेगा कि सभी औद्योगिक इकाइयों तक डेंगू व मलेरिया तथा वर्षा जनित बीमारियों से बचाव तथा सावधानियों हेतु प्रचार के सभी साधनों से संदेश पहुंचा पाए |

डिस्पेंसरी नंबर 7 के चिकित्सा अधिकारी डॉ. दाऊदी ने बताया कि यदि औद्योगिक इकाई में किसी श्रमिक को एकदम से कंपकपी, बुखार, सिरदर्द तथा खासकर हाथ व पैरों में जोड़ों में दर्द, उल्टियां, चमड़ी पर घमोरियां जैसे यदि लक्षण दिखाई पड़े तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाकर डॉक्टरी सलाह व उपचार लें | इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर अजय भाटी, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा आदि उपस्थित हुए |

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply