BikanerEducationExclusive

इस विभाग को मिला 6 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

0
(0)

सीडीईओ ने दिए पौधारोपण-2024 हेतु दिशा-निर्देश

बीकानेर। कार्यालय अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, बीकानेर के सभागार में मंगलवार को जिले में होने वाले पौधारोपण हेतु सामान्य दिशा-निर्देश हेतु बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, बीकानेर महेन्द्र कुमार शर्मा ने बैठक में उपस्थित समस्त ब्लॉक के शिक्षा अधिकारियों को पौधारोपण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम विद्यालय खुलने के साथ ही स्थान चिन्हित करें जहां पर पौधे लगाए जाने हैं जैसे विद्यालय परिसर, खेल मैदान, आंगनबाड़ी परिसर, अन्य राजकीय कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थान यथा पंचायत भवन, शमशान भूमि, चारागाह, तालाब के आस-पास, ओरण भूमि इत्यादि।

उसके पश्चात 15 जुलाई तक नरेगा के सहयोग से, जन सहयोग से आवश्यकतानुसार गड्ढे खुदवा लिये जाए। गूगल फॉर्म सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को शेयर कर दिया गया है, उसमें संस्था प्रधानों/पीईईओ के द्वारा आवश्यक सूचनाएं भरवाकर फॉर्म सबमिट करवाएं जाएंगे ताकि आगे की रणनीति बनाई जा सके।

शर्मा ने बताया कि विभाग को मिले 06 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य में से 109551 पौधे जिला परिषद द्वारा नरेगा के माध्यम से लगाए जाएंगे । ब्लॉक में कितने पौधों की आवश्यकता है इसकी गणना करने के पश्चात नर्सरी से सम्पर्क कर पौधे प्राप्त किए जा सकेंगे। पौधारोपण के लिए बजट का प्रावधान कर दिया गया है एवं ADPC द्वारा बजट विद्यालयों/पीईईओ को पहुंचा दिया गया है अथवा पहुंचा दिया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, बीकानेर श्री गजानन्द सेवग ने बताया कि पौधारोपण 15 जुलाई से 15 अगस्त तक किया जाएगा। वहीं 28 जुलाई को मेगा पौधारोपण किया जाएगा जिसमें एसएमसी /एसडीएमसी के सदस्य, अभिभावक, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन सम्मिलित होंगें। सहायक निदेशक भैरूसिंह राठौड़ ने बताया कि पौधे लगाने के पश्चात् पौधे जीवित रहे इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी एवं पौधे लगाते समय एवं तीन माह पश्चात् पौधों की फोटो खींची जानी है।

ग्राम पंचायत स्तर पर कितने पौधे लगाए गए इसकी सूचना शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। साथ ही, पौधारोपण हेतु माहौल बनाने के लिए अध्ययनरत छात्रों, पूर्व छात्रों, एनसीसी, एनएसएस के छात्रों का सहयोग लिया जायेगा। प्रार्थना सभा में पौधों के महत्व के बारे में भी जानकारी दी जाएगी । वहीं 28 जुलाई को प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी, पोस्टर प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन एवं विजेता छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

पौधारोपण विषयक इस बैठक में सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने कार्यालय में पड़े नकारा सामान के निस्तारण तथा ई-फाईल, प्रवेशोत्सव एवं भवन मरम्मत के प्रस्ताव जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply