BikanerCrimeExclusive

नशा तस्करों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

0
(0)

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : कुख्यात तस्कर मांगीलाल का करीब दो बीघा सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण ध्वस्त

बीकानेर । बीकानेर पुलिस और प्रशासन का नशा तस्करों एवं अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जों को ध्वस्त करने का अभियान अभी भी जारी है। सोमवार को प्रशासन एवं पुलिस ने करोड़ों रुपए की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया। पुलिस के अनुसार कुख्यात तस्कर मांगीलाल के विरुद्ध विभिन्न जिलों में एनडीपीएस एक्ट के कई वाणिज्यिक मामले दर्ज हैं।

आज 10 जून को कुख्यात तस्कर मांगीलाल पुत्र नारायणराम निवासी राणेरी पीएस बाप हाल निवासी बज्जू खालसा धोरावास के कस्बा बज्जू खालसा धोरावास में करीब 2 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर चार दिवारी व निर्माण को पुलिस एवं प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त किया गया।

Screenshot 20240610 201819 Drive

पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कारवाई गई। उक्त जमीन एवं निर्माण की बाजार कीमत करीब 2 करोड़ रुपए आंकी गई है। जिला पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आगे भी नशा तस्करों के विरुद्ध इस प्रकार की सख्त कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।

पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने से संबन्धित अभियान के तहत महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर ओमप्रकाश IPS तथा जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गौतम IPS के निर्देशन एवं प्यारेलाल शिवरान RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण व एसडीएम बज्जू के सुपरविजन में तहसीलदार बज्जू, संग्रामसिंह RPS वृताधिकारी वृत कोलायत, थानाधिकारी बज्जू, रणजीतपुरा, गजनेर, हंदा, कोलायत एवं पुलिस लाइन बीकानेर के पुलिस जाब्ते द्वारा कार्रवाई की गई।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply