कल बंद रहेगी सब्जी मंडी
बीकानेर। पूगल रोड स्थित सब्जी मंडी रविवार को बंद रहेगी। बीकानेर फल सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद मिड्ढा ने बताया कि रविवार को पूरी मंडी की सफाई कर सेनेटाइज किया जाएगा। इसलिए एक दिन के लिए बंद रखा है। वहीं कुछ खुदरा सब्जी विक्रेताओं ने नाम नहीं देने की शर्त पर कहा कि हमारे पास अनुमति पत्र होने के बावजूद पुलिस वाले मंडी में हमें प्रवेश नहीं दे रहे हैं और सफाई देने पर डंडे का डर दिखा कर भगा देते हैं। इस व्यवस्था के विरोध में कल मंडी बंद रखी है। इस पर अरविंद मिड्ढा ने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने बताया कि अभी हर गली मोहल्ले में नए नए रिटेलर हो गये हैं जिससे भीड़ हो जाती है। ऐसे में पास वालों को एंट्री दे रहें हैं। इसके बाद दस ग्यारह बजे के आसपास भीड़ कम हो जाती है तब शेष लोगों को अनुमति दे दी जाती है। उन्होंने बताया कि मंडी बंद होने पर फल सब्जी होंगे नहीं तो सुरक्षा के लिहाज से सेनेटाइजेशन का काम अच्छे से हो जाएगा। इसलिए पूरे दिन मंडी बंद रखी गई है।

