पूना में राजस्थानी समाज संघ ने जिलाधिकारी को बताई राजस्थानियों की समस्याएं
पूना। अखिल राजस्थानी समाज संघ पुणे द्वारा पुणे के जिलाधिकारी को राजस्थानियों को आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। संघ के अध्यक्ष ओम सिंह भाटी ने बताया कि पुणे में बसे लाखों राजस्थानी, उत्तर भारतीय समाज बंधु को पुलिस वेरिफिकेशन , मेडिकल सर्टिफिकेट आदि के लिए बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाटी ने पुणे से उत्तर भारत सीधे ट्रेन की व्यवस्था करने का आग्रह किया। उन्होंने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि संपूर्ण राजस्थानी समाज सरकार के आदेशों का पालन करेगा। समाज सोशल डिस्टेंस रखकर पूरे कानून का पालन करके अपने गांव जाना चाहता है। इसलिए सरकार तुरंत ट्रेन का प्रबंध करे। प्रतिनिधि मण्डल में अध्यक्ष ओमसिंह भाटी, पुणे म्युनिसिपल कार्पोरेशन के स्वीकृत सदस्य जयप्रकाश पुरोहित, जयसिंह राजपुरोहित व संतांसिंह देवड़ा शामिल थे।

