BikanerExclusiveSociety

सीए ब्रांच में सीए स्टूडेंट टैलेंट सर्च 2024 का आयोजन

बीकानेर । दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच में सीए विद्यार्थियों की आज ब्रांच लेवल की क्विज व एलोकेशन प्रतियोगिता हुई। ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह वैद ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में 6 टीमों ने व एलोक्यूशन में कई विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। आज की प्रतियोगिता में निर्णायक सीए भावना बुच्चा व सीए शीतल सोनावत थी। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले विद्यार्थियों को नियमों के बारे में बताया गया।

ब्रांच सीकासा अध्यक्ष सीए राहुल पचीसीया ने कहा कि ब्रांच लेवल पर विजेता क्षेत्रीय परिषद में भाग लेने जाएंगे क्विज प्रतियोगिता में विजेता स्वरूप सोनी व दिनेश सुथार रहे एलोकेशन प्रतियोगिता में किरण सोनी विजेता व हर्षिता लखानी विजेता रहीं। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को ट्राफी व निर्णायकों प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *